Haryana: ईद की नमाज के बाद दो पक्षों में हुआ बवाल, मेवात में लाठी-डंडे चलने से कई लोग घायल

Haryana: ईद की नमाज के बाद दो पक्षों में हुआ बवाल, मेवात में लाठी-डंडे चलने से कई लोग घायल

Hafiz Saeed: पाकिस्तान में आतंकी हाफिज सईद के करीबी कारी अब्दुल रहमान की हत्या की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अज्ञात बंदूकधारियों ने कराची में लश्कर-ए-तैयबा के लिए फंड जुटाने वाले कारी अब्दुल रहमान पर गोलियां बरसाई गईं जिससे उसकी मौत हो गई। खबर है कि हाफिज सईद के लिए कारी अब्दुल रहमान फंड की उगाही का काम करता था यानी कि वो हाफिज सईद की रीढ़ की हड्डी था जो अब पूरी टूट चुकी है। अहल-ए-सुन्नत वाल जमात के स्थानीय नेता कारी अब्दुल रहमान की मौत को हाफिज सईद के आतंकी संगठन को कमजोर करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। बताया गया कि रहमान पर हुए जानलेवा हमले में रहमान के पिता भी घायल हुए हैं। खबर है कि रहमान के एजेंट द्वारा कई इलाकों से फंड जुटाकर उसके पास जमा किया जाता था और वो फंड को हाफिज सईद तक शिफ्ट कर देता था।
 
हमले में कौन-कौन हुआ घायल?
कारी अब्दुल रहमान पर जिस वक्त हमला हुआ, उस वक्त उसके पिता और अन्य लोग भी उसके साथ मौजूद थे. पिता के साथ ही दो अन्य लोगों के भी इस हमले में घायल होने का समाचार है। बता दें कि बीते कई समय से आतंक से त्रस्त पाकिस्तान में आतंकियों का सफाया किया जा रहा है और उनके मारे जाने की खबरें भी सामने आती रहती हैं। हैरानी की बात ये है कि इस मामले में पुलिस के हाथ बिल्कुल खाली हैं और उन्हें अबतक कोई स्ट्रॉन्ग लीड नहीं मिल सकी है। 
 
इससे पहले क्वेटा में जमीयत-उलेमा-ए-इस्लाम के मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई को अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से भूना था। क्वेटा एयरपोर्ट पर निशाना बनाए गए नूरजई की हत्या मामले में भी पुलिस के हाथ कोई जानकारी नहीं आई। इस जानलेवा हमले में नूरजई को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
 

Leave a comment