Haryana News: ‘सभी कार्यकर्ता घोड़ा-घोड़ी बस ये तय करना है कि..’, हरियाणा नेताओं के साथ बैठक में बोले राहुल गांधी

Haryana News: ‘सभी कार्यकर्ता घोड़ा-घोड़ी बस ये तय करना है कि..’, हरियाणा नेताओं के साथ बैठक में बोले राहुल गांधी

Haryana News: देश में लोकसभा चुनाव बीत चुके हैं। अब 4 महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसकी तैयारियों में कांग्रेस जुट गई है। इसी के मद्देनजर बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हरियाणा के नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में कांग्रेस के नेताओं ने अपना पक्ष रखा। इस दौरान उन्होंने अपने और परायों को लेकर गधे और घोड़े की बात की।

जहां एक तरफ राज्य के कांग्रेस के नेताओं ने अपनों को घोड़ा बताया तो दूसरी तरफ परायों को गधा बताया। जिसपर राहुल गांधी ने कहा कि,‘हमारे सभी कार्यकर्ता घोड़े-घोड़ी हैं। कोई गधा नहीं है। बस ये तय करना है कि कौन शादी का घोड़ा-घोड़ी है और कौन रेस का।’

कांग्रेस के कई नेता रहे मौजूद

कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय में हुई इस बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल,हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदयभान, प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया और कई और नेता मौजूद रहे।

सभी नेताओं को जारी किया गया निर्देश

इस बैठक के बाद कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी की मौजूदगी में एआईसीसी में हरियाणा कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई। सभी नेताओं को स्पष्ट निर्देश जारी किया गया कि पार्टी के किसी भी मतभेद या आंतरिक मामलों के संबंध में कोई भी सार्वजनिक बयान देने से बचें। केसी वेणुगोपाल ने कहा, हम एकजुट होकर बीजेपी से मुकाबला करेंगे।

एकजुट होकर काम करना है

वहीं दीपक बाबरिया ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी नेता राहुल गांधी तथा केसी वेणुगोपाल ने पार्टी की हरियाणा इकाई के 40 नेताओं के साथ बैठक की। लोकसभा चुनाव 2024 में हरियाणा में हमारा वोट शेयर बढ़कर 47.69 प्रतिशत हो गया। राहुल गांधी ने इसके लिए हमारी प्रशंसा की। दीपक बाबरिया के मुताबिक राहुल गांधी ने कहा है कि आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए एकजुट होकर काम करना है। कांग्रेस ने हालिया लोकसभा चुनाव में हरियाणा की कुल 10 सीट में से पांच सीट पर जीत हासिल की।

Leave a comment