Haryana: नूंह में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों पर शिकंजा, 23 लोग गिरफ्तार

Haryana: नूंह में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों पर शिकंजा, 23 लोग गिरफ्तार

Illegal Bangladesh In Haryana: हरियाणा के नूंह जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 23अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। यह सभी नागरिक बिना वैध दस्तावेजों के भारत में रह रहे थे। यह कार्रवाई 17मई को नूंह के नौहझील थाना क्षेत्र में विभिन्न ईंट भट्टों पर की गई, जहां ये लोग मजदूरी का काम कर रहे थे। 

क्या है पूरा मामला?

सूत्रों की मानें तो नूंह पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के बाजडका गांव में बिहारी ईंट भट्टे पर कुछ बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से रह रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर नौहझील थाना पुलिस ने छापेमारी की और 23लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि ये लोग बांग्लादेश से गैरकानूनी तरीके से भारत में घुसे थे और फर्जी भारतीय दस्तावेजों का उपयोग कर नूंह में काफी लंबे समय से रह रहे थे।

इस मामले में पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। जो ईंट भट्टों पर काम कर रहे थे। इन लोगों के पास कोई वैध वीजा, पासपोर्ट या अन्य दस्तावेज नहीं मिले। इसके अलावा कुछ लोगों के पास फर्जी आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्र भी बरामद किए गए हैं।

मालूम हो कि पुलिस की यह कार्रवाई हरियाणा में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ कई महीनों से चल रही है। इससे पहले हिसार में मई 2025 में 39 बांग्लादेशी नागरिकों को तोशाम रोड के एक ईंट भट्टे से पकड़ा गया था। जिनमें 14 पुरुष, 11 महिलाएं और 14 बच्चे शामिल थे। वहीं, रेवाड़ी में जनवरी 2025 में 17 बांग्लादेशी नागरिकों को सहारणवास गांव के एक ईंट भट्टे से गिरफ्तार किया गया।

Leave a comment