Haryana New DGP: हरियाणा के नए डीजीपी ने अपराधियों को दी चेतावनी, कहा- ऑपरेशन क्रैकडाउन हो या हॉटस्पॉट वो सब चलते रहेंगे

Haryana New DGP: हरियाणा के नए डीजीपी ने अपराधियों को दी चेतावनी, कहा- ऑपरेशन क्रैकडाउन हो या हॉटस्पॉट वो सब चलते रहेंगे

Haryana New DGP: हरियाणा पुलिस ने नवनियुक्त डीजीपी अजय सिंघल ने खबर फास्ट से खास बातचीत करते हुए सीएम सैनी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि सीएम सैनी ने माध्यम वर्गीय परिवार के अधिकारी को आज हरियाणा का डीजीपी बनाया है उसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।

अजय सिंघल ने कहा कि लोगों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता, जनता को त्वरित न्याय दिलवाना, साथ ही जंसमन्वय स्थापित करते हुए लोगों की भलाई के लिए काम करना ही हमारी प्राथमिकताओं में रहेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व डीजीपी ओ पी सिंह ने जो जो कदम उठाए चाहे वह ऑपरेशन क्रैकडाउन हो या हॉटस्पॉट वो सब चलते रहेंगे। उनके साथ ही प्रदेश में कई अन्य कई कदम भी उठाएंगे जाएंगे। हम कानून व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए उठाएंगे।  

आपको बता दें कि आईपीएस अजय सिंगल को हरियाणा का नया डीजीपी बनाया गया है। बुधवार को ही ओपी सिंह डीजीपी पद से रिटायर हुए हैं। अजय सिंघल 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और अभी विजिलेंस और एंटी करप्शन ब्यूरो हरियाणा में डीजीपी हैं। 

अजय सिंगल के नाम पर मुहर

दरअसल, हरियाणा सरकार ने UPSC को डीजी रैंक के 5 IPS अधिकारियों का पैनल भेजा था, जिसमें 1990 से 1993 बैच तक के अधिकारी शामिल थे। UPSC की बैठक होने के साथ डीजीपी पद के लिए तीन नाम सरकार को भेजे गए, इसमें शत्रुजीत कपूर, अजय सिंघल और अलोक मित्तल है। हरियाणा सरकार ने DGP के पद के लिए अजय सिंघल के नाम पर मुहर लगा दी। ओपी सिंह के रिटायर होने के बाद अब हरियाणा पुलिस की कमान अजय सिंघल के हाथों में होगी ।

Leave a comment