Haryana News: कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष का नाम तय, बस मुहर लगने का इंतजार, जानें कौन है वो

Haryana News: कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष का नाम तय, बस मुहर लगने का इंतजार, जानें कौन है वो

Haryana News: हरियाणा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में नया चेहरा शामिल हो गया है। पार्टी के सबसे अनुभवी नेताओं में शामिल रघुबीर कादियान (80) का नाम सामने आ रहा है। कांग्रेस हाईकमान पार्टी में चल रही गुटबाजी के बीच सीनियर और अनुभवी नेता पर दांव खेल सकती है। इसकी घोषणा 24नवंबर तक हो सकती है। हालांकि, इस दौड़ में पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा के अलावा गैर जाट चेहरे में थानेसर से विधायक अशोक अरोड़ा और पंचकूला से विधायक चंद्रमोहन बिश्नोई का नाम भी चर्चा में है।

हाईकमान चुनेगा नेता प्रतिपक्ष

प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे 8अक्टूबर को आए थे। इसके बाद विधायकों की चंडीगढ़ में मीटिंग हुई और हाईकमान को नेता प्रतिपक्ष चुनने के अधिकार दे दिए। मगर, इस पर फैसला नहीं हो पाया। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष के बगैर ही एक सत्र भी गुजर गया। पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा था कि महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव की वजह से इस पर फैसला नहीं हुआ। अब चूंकि यहां चुनाव खत्म हो चुके हैं और 23नवंबर को रिजल्ट भी आ जाएगा। उसके बाद इसका ऐलान हो सकता है।

बालमुकुंद शर्मा ने किया बड़ा दावा

इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता रहे बालमुकुंद शर्मा ने भी दावा किया था कि भूपेंद्र हुड्डा इस बार नेता प्रतिपक्ष नहीं होंगे। मगर, हुड्डा अपने करीबी यानी डॉ. रघुबीर कादियान को आगे कर अपनी राजनीति को सेफ कर सकते हैं। ऐसा कर वह हरियाणा के नेताओं में एक मैसेज देने में भी कामयाब होंगे कि कांग्रेस उनके कहने से बाहर नहीं है।

Leave a comment