मनोहर लाल का सादगीभरा अंदाज, करनाल से दिल्ली के लिए फिर से चुना ट्रेन का सफर, बोले– मेरे लिए ट्रेन हवाई जहाज़ से भी बढ़कर

मनोहर लाल का सादगीभरा अंदाज, करनाल से दिल्ली के लिए फिर से चुना ट्रेन का सफर, बोले– मेरे लिए ट्रेन हवाई जहाज़ से भी बढ़कर

Haryana News: हरियाणा के करनाल जिले से दिल्ली जाते हुए एक बार फिर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने हमेशा की तरफ अपनी सादगी का परिचय दिया। उन्होंने हवाई जहाज़ या कार की जगह ट्रेन को चुना। साथ ही सामान्य यात्रियों के बीच बैठकर सफर किया। मंत्री ने ट्रेन यात्रा की खुलकर तारीफ की और इसे सहज, आरामदायक और समय की बचत करने वाला बताया। वहीं, मनोहर लाल ने ट्रंप के टैरिफ पर प्रतिक्रिया दी।  

इसी दौरान मीडिया से बातचीत में जब अमेरिकी टैरिफ और रुपये की डॉलर के मुकाबले कमजोरी पर सवाल पूछा गया, तो मनोहर लाल ने बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि भारतीयों ने पहले ही कुछ देशों को इसका सबक दे दिया है। अब ये सबक किस पर असर करेगा, ये वक्त बताएगा। जो बच गया, सो बच गया।

मेयर कॉन्फ्रेंस पर बोले पीएम मोदी

मेयर कॉन्फ्रेंस पर जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने बताया कि आगामी 2 तारीख को करनाल में अखिल भारतीय मेयर संगठन की कॉन्फ्रेंस आयोजित होने जा रही है। देशभर के मेयरों की यह कॉन्फ्रेंस करनाल के लिए गर्व की बात होगी और इससे शहर का नाम भी रोशन होगा।

 

Leave a comment