
नारनौल: कौन कहता है कि बेटियां बेटों से कम होती है। ग्रामीण परिवेश में पली बढ़ी बेटी अंजली ने 10वी की सीबीएसई परीक्षा में भारतवर्ष में पहला स्थान प्राप्त करके हरियाणा प्रदेश के साथ-साथ जिला महेंद्रगढ़ का नाम भी रोशन किया है।
आपको बता दे कि अंजली अटेली विधानसभा क्षेत्र के गांव सिलारपुर की वो होनहार बेटी है जिसने भारतवर्ष में सीबीएसई की 10वीं परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वह इंडस वैली स्कूल में बचपन से ही पढ़ रही है। वही संस्था के डाइरेक्टर धर्मेंद्र यादव ने बताया कि अंजली बचपन से ही पढ़ने में बहुत होशियार है। उन्होंने कहा कि बेटी की सफलता पर आने वाले दो साल यानी कि कक्षा 11वींऔर 12वीं में उसे हम निशुल्क पढ़ाएंगे।
बेटी अंजली बताती है कि उन्होंने जो चाहा है वह पाया है उन्होंने देशभर में पहला स्थान हासिल किया है अब वह आगे चल कर देश की सेवा एक चिकित्सक के रूप में करना चाहती है। उन्होंने इसका श्रेय गुरुजन एवम माता पिता को दिया।वहीं मौके पर पहुंचे अटेली के विधायक सीताराम ने बताया कि मैं अंजली के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं एवमं शिक्षा मंत्री से बात की तो 51हजार रुपए उन्होंने बेटी को देनी की घोषणा की एवम 11हजार रुपए मैं अपनी तरफ से देने की घोषणा करता हूँ।
कहीं ना कहीं अब सरकारी स्कूल एवं मॉडल संस्कृति स्कूलों पर सवालिया निशान सरकार खड़ी करती नजर आ रही है। अगर सही समय पर सही सिस्टम के मुताबिक किताबें और पढ़ाई का स्तर सुधारा होता तो आज यही रिजल्ट सरकारी स्कूलों का भी होता।
Leave a comment