
Mahendragarh Accident: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के गांव अटाली में बने बाबा खेतानाथ मंदिर की एक दीवार गिर जाने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य मजदूर इस घटना में बच गया। मंदिर की एक दीवार के साथ नई दीवार का निर्माण किया जा रहा था। इसी दौरान यह घटना हुई।
जानकारी के मुताबिक, महेंद्रगढ़ जिले के गांव अटाली में बाबा खेतानाथ के नाम से एक मंदिर बना है इसी मंदिर की एक दीवार के साथ पिलर उठाकर नई दीवार का निर्माण करवाया जा रहा था। जिसको लेकर नीम खुदाई का काम चल रहा था। गांव के सरपंच वेदपाल ने जानकारी देते हुए कहा कि गांव में बाबा खेतानाथ का एक मंदिर बना है और इस मंदिर की दीवार के साथ नई दीवार का निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। इसी दौरान पुरानी दीवार गिर जाने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक का नाम कैलाश है और खामपुर गांव का बताया जा रहा है।
दीवार गिरने से हुई मौत
मृतक कैलाश के ताऊ के लड़के राजेंद्र ने जानकारी देते हुए कहा कि मृतक के परिवार में दो बच्चे और एक बुजुर्ग मां है। यह घटना मंदिर की नीम खुदाई के दौरान हुई, नीम खुदाई के समय साथ बनी दीवार गिरने से कैलाश की मौत हो गई।
Leave a comment