HARYANA NEWS: ‘विपक्ष बिल्कुल खत्म हो चुका है’ कुरूक्षेत्र में कांग्रेस पर बरसे सीएम सैनी

HARYANA NEWS: ‘विपक्ष बिल्कुल खत्म हो चुका है’ कुरूक्षेत्र में कांग्रेस पर बरसे सीएम सैनी

CM Nayab Saini in Kurukshetra: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले की लाडवा विधानसभा के गांव भीड़ मथाना में आज हरियाणा के मुख्यमंत्री एवं लाडवा विधायक नायब सिंह सैनी पहुंचे जहां उन्होंने सिखों के नवे गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व की सभी को बधाई दी। वहीं श्री गुरु तेग बहादुर जी के नाम से बनाए गए गांव के मुख्य द्वार का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह गोल्डी सहित भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामवासी मौजूद रहे।

इस मौके पर उन्होंने सभी को श्री गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए कहा कि हम सभी को उनके मार्गदर्शन पर चलते हुए देश व समाज को मजबूत बनाने का कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सिखों के 9वें गुरु श्री गुरुतेग बहादुर जी को हिंद की चादर कहा जाता है क्योंकि कश्मीरी पंडितों के जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ गुरु तेग बहादुर जी ने गुरुद्वारा शीशगंज साहिब में बलिदान दिया था।

विपक्ष बिल्कुल खत्म हो चुका है- नायब सैनी

पत्रकारों से बातचीत करते हुए एक सवाल का जवाब देते हुए सीएम सैनी ने कहा कि वह लगातार प्रदेश में कार्य कर रहे हैं और विपक्ष बिल्कुल खत्म हो चुका है। विपक्ष के लिए भी काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के तहत कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग घर बैठकर बोलते हैं कि पीएम मोदी काम अच्छा कर रहे हैं। लेकिन बाहर उनकी मजबूरी है कि वह विपक्ष की भूमिका निभानी पड़ती है।

कांग्रेस पर बरसे सीएम नायब सैनी  

वहीं उन्होंने वक्फ बिल के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पूरा मुस्लिम समाज वक्फ बिल का समर्थन कर रहा है। लेकिन जिनकी राजनीतिक दुकानदारी चल रही थी वे लोग इसका विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस ने आनन फानन में वोट को सुरक्षित करने के लिए यह बिल लेकर आई थी।

 

Leave a comment