HARYANA NEWS: हरियाणा के करनाल जिले के निलकोरी में नेशनल हाईवे पर महिलाओं और बच्चों से भरी पिकअवजीप ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में 2 बच्चों ने दम तोड़ दिया। साथ ही एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस मामले की जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार, पिकअप वैन में सवार होकर पूरा परिवार यूपी जा रहा था। तभी करनाल नेशनल हाईवे पर ट्रक की टक्कर के बाद पलटी जीप गई। हादसे में 2मासूम बच्चों की जानचली गई। साथ ही कई लोग घायल हो गए।जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि अनुसार पंजाब से शादी पर UP जा रहे थे। यह लोग पंजाब में मेहनत मजदूरी करते थे।
Leave a comment