करनाल का शर्मनाक कांड: बेटियों से दरिंदगी का आरोप, हेड मास्टर गिरफ्तार

करनाल का शर्मनाक कांड: बेटियों से दरिंदगी का आरोप, हेड मास्टर गिरफ्तार

HARYANA NEWS: हरियाणा के करनाल जिले के असंध क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। गांव के सरकारी प्राइमरी स्कूल के हेड मास्टर पर मासूम बच्चियों से छेड़छाड़ के संगीन आरोप लगे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि दूसरी से चौथी कक्षा की 11 छात्राओं ने अपनी आपबीती सीडब्ल्यूसी (बाल कल्याण समिति) की टीम को सुनाई।

ऐसे हुआ खुलासा

18 अगस्त को आधी छुट्टी के दौरान जब एक बच्ची क्लास में अपना टिफिन रखने गई, तभी हेड मास्टर ने उससे गलत हरकत की। डर के कारण बच्ची चुप रही, लेकिन 20 अगस्त को उसने अपनी मां को सारी सच्चाई बता दी। मां उसी दिन स्कूल पहुंची और आरोपी से भिड़ गई। इसके बाद शिकायत असंध महिला थाना पहुंची।

सीडब्ल्यूसी काउंसलिंग से बड़ा राज़

शिकायत के बाद पुलिस ने हेड मास्टर को हिरासत में ले लिया। लेकिन मामला यहीं नहीं रुका। सीडब्ल्यूसी टीम ने स्कूल पहुंचकर 14 छात्राओं से बातचीत की। इनमें से 10 बच्चियों ने खुलकर बताया कि हेड मास्टर अक्सर उनके साथ गलत हरकत करता था। यह सुनकर पूरा गांव सन्न रह गया।

पोक्सो और एससी एक्ट में केस, फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट और एससी एक्ट में केस दर्ज कर लिया हैं, अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों से रोज़ाना बात करें और उन्हें ऐसा माहौल दें कि वे हर सच खुलकर बता सकें।वहीं, सीडब्ल्यूसी चेयरमैन उमेश चानना ने कहा कि बच्चियों की सुरक्षा के साथ किसी तरह का समझौता नहीं होगा।

 

Leave a comment