‘वक्फ बिल पर मुस्लिम समाज खुश’ करनाल में मनोहर लाल ने किया बड़ा दावा

‘वक्फ बिल पर मुस्लिम समाज खुश’ करनाल में मनोहर लाल ने किया बड़ा दावा

Manohar Lal in Karnal: हरियाणा के करनाल में केन्द्रीय बिजली, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14अप्रैल, 2025को हरियाणा आ रहे हैं और प्रदेश के अनेक बड़े प्रोजेक्ट की सौगात देंगे।

मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिसार और यमुनानगर आ रहे हैं। हिसार में वह पहले हिसार एयरपोर्ट की सौगात प्रदेशवासियों को देंगे। वहां से पहली फ्लाइट अयोध्या के लिए रवाना होगी। इसके अतिरिक्त भी जो फ्लाइट वहां से रवाना होनी है, उनकी रूपरेखा बनाई जा रही है। हिसार का एयरपोर्ट हरियाणा का पहला अपना एयरपोर्ट होगा। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यमुनानगर में 800मेगावाट का थर्मल प्लांट का शिलान्यास होने जा रहा है। पहले से 600मेगावाट के प्लॉट वहां लगे हुए हैं। नया प्लॉट 800मेगावाट का लगेगा। इससे प्रदेश की बिजली सप्लाई और अच्छी होगी।

वक्फ बिल पर मुस्लिम समाज खुश

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वक्फ बिल संशोधन के बाद अब वक्फ बोर्ड की जमीनों पर किसी तरह का कोई झगड़ा नहीं होगा। पिछली जो जमीनें झगड़े में हैं, उनका निपटारा भी अब अच्छे से किया जा सकेगा। पहले वक्फ बोर्ड के फैसले के खिलाफ कोर्ट में अपील भी नहीं की जा सकती थी लेकिन अब संशोधन के बाद कोई भी व्यक्ति वक्फ बोर्ड के फैसले के खिलाफ कोर्ट जा सकता है। वक्फ बिल पर मुस्लिम समाज खुश है। समाज के हित में यह संशोधन हुआ है, जिससे समाज को ही लाभ मिलेगा।

बारिश का मौसम होने पर किसानों के लिए संदेश

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बारिश का मौसम होने से सरकार और प्रशासन अलर्ट मोड पर रहते हैं अच्छा यह है कि इसी प्रकार का नुकसान ना हो फिर भी अगर कोई नुकसान होता है तो इसके बारे में देखेंगे।इसके बाद मनोहर लाल मॉडल टाउन में भाजपा नेता त्रिलोचन सिंह के निवास स्थान पर उनसे मिलने पहुंचे। जहां पर सिख समाज ने उनका भव्य स्वागत करते हुए उनको सरोपा और तलवार भेंट की।

Leave a comment