
Haryana News:हरियाणा के कालांवली में सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा शुरू से ही समाज को बांटकर और झूठे वायदे पर वोट हासिल करती है और बाद में जनता और जनता से किए गए वायदों को भूल जाती है। साथ ही कहा कि प्रशासन उम्मीदवार पर किसी भी प्रकार का दवाब बनाने के बजाए निष्पक्ष होकर मतदान करवाए यही लोकतंत्र की जरूरत है। वैैसे कालांवाली की जनता काफी समझदार है वह अपना भला बुरा देखकर ही मतदान करती है कालांवाली की जनता ने सदैव कांग्रेस का साथ दिया है क्योंकि कांग्रेस हक के लिए लडऩा जानती है।
चुनाव को लेकर पूछे एक सवाल को लेकर कुमारी सैलजा ने कहा कि ये चुनाव भाइचारे का चुनाव है। चुनाव अच्छा होना चाहिए। सत्तापक्ष और भाजपा सरकार की ओर से दवाब बनाए जाने के सवाल पर सांसद ने कहा कि ये लोकतंत्र है चुनाव निष्पक्ष होना चाहिए मतदाता बिना किसी दवाब के अपने मन से मतदान करें। सांसद ने कहा कि कालांवाली की जनता काफी समझदार है सोच समझकर अपने मन से फैसला लेकर बिना किसी दवाब के दशकों से मतदान करती हैए विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को रिकार्ड मतों से जिताया था। कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार का काम होता है निष्पक्ष होकर बिना किसी भेदभाव के काम करवानाए यह कहना सरासर गलत है कि अगर काम करवाना है तो उसके उम्मीदवार को वोट दो।
कांग्रेस जनता के साथ है- कुमारी सैलजा
एक सवाल के जवाब में सांसद ने कहा कि कांग्रेस जनता के साथ है जनता के लिए काम करती है। बारिश के बाद हुए जलभराव को लेकर सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार विकास की तो बात करती है पर प्रदेश में कही पर भी विकास दिखाई नहीं देता है कांग्रेस जनता के हक की लड़ाई लड़ती है और आगे भी लड़ती रहेगी। भाजपा ही है जो समाज को बांटकर और झूठ बोलकर वोट लेती है। एक अन्य सवाल पर सांसद ने कहा कि किसने कहा कि सरकार में उनकी नहीं चलती हम सबके लिए काम कर रहे हैं।
Leave a comment