Haryana News: फसल जलने पर मुआवजा तो दूर कोई आंसू पोंछने भी नहीं आया : सुरजेवाला

Haryana News: फसल जलने पर मुआवजा तो दूर कोई आंसू पोंछने भी नहीं आया : सुरजेवाला

Surjewala in Kaithal: हरियाणा के कैथल में राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला और विधायक आदित्य सुरजेवाला ने नई अनाजमंडी और अतिरिक्त अनाज मंडी का दौरा कर मजदूरों, किसानों व आढ़तियों की समस्याएं जानी। सुरजेवाला ने कहा कि खेत में आग से गेहूं जल रही है और मंडियों में बारिश की मार व भाजपा सरकार के कुप्रबंधन से गेहूं सड़ रही है।

राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि सरकार की बदइंतजामी के चलते हरियाणा की मंडियों में न गेहूं की फसल का उठान हो रहा और न ही किसान का भुगतान हो रहा है। मजदूर मजदूरी के लिए तरस रहे हैं और आढ़ती बारदाने से लेकर उठान से परेशान हैं। गेहूं के पहाड़ बने पड़े हैं पर कोई उठान नहीं है। सरकार का पूरा तंत्र फेल हो चुका है और जिम्मेवारी आढ़ती की बताकर उनके लाईसेंस सस्पेंड किए जा रहे हैं।

कोई किसान के आंसू पोंछने भी नहीं पह आया- सुरजेवाला

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि पिहोवा और गुहला चीका में तो हजारों एकड़ खड़ी फसल, तूड़ी के कूप, मकान व मवेशी जलकर राख हो गए। मुख्यमंत्री ऊपर से हेलीकॉप्टर से निकल गए, न सरकार का कोई नुमाईंदा आया और न ही कोई नेता। एक फूटी कौड़ी मुआवजा देना तो दूर, कोई किसान के आंसू पोंछने भी नहीं पह आया। सुरजेवाला ने कहा कांग्रेस सरकार में हर रोज 90 हजार बोरी तक का उठान होता था और मजदूरों को पूरी मजदूरी मिलती थी।

Leave a comment