
Haryana News: हरियाणा के जींद में सरपंच की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। सरपंच रात को जींद से घर की तरफ लौट रहा था। रास्ते में अज्ञात युवकों ने सरपंच के साथ धक्का-मुक्की करते हुए उसकी लाइसेंसी पिस्तौल छीनकर उसके सिर में गोली मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के शव को जींद के सिविल अस्पताल में रखवाया गया है।
जानकारी के अनुसार जींद के चाबरी गांव का सरपंच रोहताश वीरवार शाम को अपने किसी काम से जींद आया हुआ था। अपना काम निपटाकर रोहताश रात को साढ़े 12बजे के करीब अपने घर की तरफ आ रहा था। पिंडारा से रधाना गांव के बीच अज्ञात युवकों ने उसे रोक लिया और उसके साथ छीना-झपटी करते हुए उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल ली और उसको गोली मार दी।
घटना के बाद फरार सभी आरोपी
इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मृतक के पास ही उसकी लाइसेंसी पिस्तौल भी मिली है। हालांकि मोबाइल फोन और कागज सही सलामत मिले हैं। पुलिस को घटना के बारे में सूचना मिली तो सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हत्यारों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी कर सर्च अभियान चलाया लेकिन आरोपियों का कुछ पता नहीं चल पाया।
सोनीपत का रहने वाला है मृतक
रोहताश मूल रूप से सोनीपत के गामड़ी का रहने वाला है लेकिन 25 साल पहले चाबरी गांव में आकर रहने लगा था। यहीं पर उसने अपनी सारी आईडी बनवाई हुई हैं। MPHW था और गांव में सरपंची के साथ-साथ लोगों को दवा वगैरह भी देता था।
Leave a comment