
Murder In Jind: हरियाणा के जींद के जुलाना में वार्ड नंबर 8की नेहरू कॉलोनी में 26जून 2025को सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां चचेरे भाई ने अपने भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस को सूचना मिलते ही जुलाना थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विशेष टीमें गठित की हैं।
जुलाना के वार्ड नंबर 8 निवासी सुरेश सुबह सैर करने गया था, तभी रास्ते में उसके चचेरे भाई जगदीश से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर जगदीश ने घर से बंदूक लाकर सुरेश पर ताबड़तोड़ पांच गोलियां दाग दीं। इससे सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई और इलाके में सनसनी फैल गई।
हत्यारे को फांसी की सजा मिले- परिजन
मृतक के बड़े भाई रमेश ने बताया कि सुबह सैर के दौरान दोनों के बीच कहासुनी हुई थी, जिसे उन्होंने बीच-बचाव कर शांत करवा दिया था। लेकिन बाद में जगदीश ने घर से पहले से लोड की गई बंदूक ली और सुरेश के माथे पर गोली मारने के बाद पास आकर और गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी। रमेश ने मांग की है कि हत्यारे को फांसी की सजा दी जाए।
Leave a comment