
Haryana News: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त का बुधवार को औपचारिक हस्तांतरण किया गया। इस अवसर पर हरियाणा के झज्जर में बादली रोड स्थित किसान विज्ञान केंद्र में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं। कार्यक्रम स्थल पर मंत्री का जिला प्रशासन की ओर से गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा सरकार किसानों के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है। आज प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु से देशभर के किसानों को 21वीं किस्त जारी की है। झज्जर जिले के 74,389किसानों के खातों में 14करोड़ 88लाख रुपये की राशि सीधे हस्तांतरित की गई है। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण झज्जर सहित पूरे प्रदेश में किया गया। वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पलवल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से किसानों को संबोधित किया। मीडिया द्वारा राहुल गांधी और पूर्व अधिकारियों की चिट्ठी को लेकर पूछे गए सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि देश के लोग देश के हित में खड़े होंगे तो यह सही कदम है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का झूठ देश के सामने आ चुका है। बिहार चुनाव परिणाम इसका बड़ा उदाहरण हैं जहां भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है।
आरती राव ने किसानों से की अपील
आरती राव ने कहा कि विकसित भारत का सपना केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी ही पूरा कर सकते हैं। प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में पिछले वर्ष 1100डॉक्टरों की भर्ती की गई थी। इसके बावजूद कुछ क्षेत्रों में अभी भी डॉक्टरों की कमी है लेकिन सरकार जल्द ही और अधिक डॉक्टरों की नियुक्तियां करने जा रही है। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने किसानों से सरकार की योजनाओं का लाभ लेने और कृषि क्षेत्र में नई तकनीकों को अपनाने की अपील भी की।
Leave a comment