Deepender Hooda in Jhajjar: केजरीवाल की गिरफ्तारी को दीपेंद्र हुड्डा ने दिया बड़ा बयान, कहा- यह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन आश्चर्यजनक नहीं

Deepender Hooda in Jhajjar: केजरीवाल की गिरफ्तारी को दीपेंद्र हुड्डा ने दिया बड़ा बयान, कहा- यह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन आश्चर्यजनक नहीं

Deepender Hooda in Jhajjar: हर घर कांग्रेस अभियान के तहत झज्जर शहर के बाजार में एक बार फिर दुकानदार और व्यापारियों से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर पूछे गए सवाल पर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पूरा देश देख रहा है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार की कार्यशैली ऐसी रही है। जिसमें सरकारी तंत्र और सरकारी एजेंसियों का पूरे देश भर में दुरुपयोग किया जाता है भारतीय जनता पार्टी द्वारा और विपक्ष की आवाज को निशाने पर लिया जाता है और यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है लेकिन कोई आश्चर्यजनक बात नहीं है

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी की साधारण कार्य शैली का हिस्सा बन गया है और कई वर्षों से हम देख रहे हैं। चाहे कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़के,सोनिया गांधी और हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा हो या अन्य प्रदेशों में विपक्षी दल के नेता हो जो भी आवाज केंद्र में या राज्य में बीजेपी के खिलाफ उठ रही है। उसको भाजपा ने निशाने पर लेने का काम किया है।

भाजपा पर बरसे दीपेंद्र हुड्डा

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि एक आश्चर्यजनक बात यह भी है। पूरे देश में जो नेता भाजपा ज्वाइन कर जाता है। तो उसके मुकदमे ठंडे बस्ते में चले जाते हैं। वैसे ही जैसे ईडी का नोटिस देने के बाद भाजपा को चंदा देती है और उनके मुकदमों का समाधान हो जाता है।मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा भाजपा की लोकसभा चुनाव में जीत के दावे को लेकर पूछे गए सवाल पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है।

जनता बदलाव के लिए कांग्रेस पार्टी की तरफ देख रही है- हुड्डा

कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि रोहतक लोकसभा क्षेत्र की जनता अपना पूरा आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी को देगी और निश्चित रूप से रोहतक लोक सभा सीट पर कांग्रेस पार्टी जीतेगी और उसी दिन हरियाणा में परिवर्तन की नींव रखने का काम वह फैसला करेगा और हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी क्योंकि आज प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी के राज से दुखी हो चुकी है और बदलाव के लिए कांग्रेस पार्टी की तरफ देख रही है।

Leave a comment