Haryana News: मेरा भी मन करता है भाजपा का विरोध करने का लेकिन....झज्जर में दुष्यंत का बड़ा बयान

Haryana News: मेरा भी मन करता है भाजपा का विरोध करने का लेकिन....झज्जर में दुष्यंत का बड़ा बयान

Haryana News: हरियाणा के झज्जर में जननायक जनता पार्टी के निर्माणाधिन पार्टी कार्यालय का दौरा करने पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पहुंचे थे।इस मौके दुष्यंत चौटाला ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर विधानसभा स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली जा रही है और लोकसभा चुनाव को गांव और बूथ लेवल पर कैसे कार्य होना चाहिए इसको लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं को विशेष दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पार्टी द्वारा पांच उम्मीदवारों को लोक सभा चुनाव में उतारा गया है और जल्द पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके बाकी बचे पांच उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा कर दी जाएगी। मैं मानता हूं कि लोकसभा चुनाव के जो परिणाम होंगे वो बड़े पॉजिटिव होंगे और हमारा वोट परसेंट 2019 में जो था उसे तीन-चार गुना अधिक पार्टी को वोट मिलेंगे।  कांग्रेस पार्टी के लोकसभा चुनाव प्रत्याशी घोषणा में देरी के सवाल पर बोले दुष्यंत चौटाला कहा कांग्रेस पार्टी की अंतर कल्ह बहुत ज्यादा है और कल जिस तरीके से दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की तीन-चार बैठके हुई और उसके बाद भी बेनतीजा रही इससे यह दर्शाता है कि कांग्रेस अंदर खाते कितनी कमजोर है और यह अंतर कल्ह कांग्रेस पार्टी के पतन का कारण बनेगी।

भाजपा के 400 पर नारे पर दुष्यंत का तंज

 भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा चुनाव में 400 पार के नारे को लेकर पूछे गए सवाल पर बोले पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कहा 400 पार का नारा देने वाले लोग यह भूल चुके हैं कि इस तरहा का नारा इंदिरा गांधी के समय में भी दिया गया था और उसका नतीजा क्या आया इंदिरा गांधी स्वयं चुनाव हार गई थी और उस समय कांग्रेस पार्टी बहुमत से बहुत दूर रह गई थी और आज यह कहना कि 400 पार मत के अधिकार के साथ जनता आने वाले समय में दर्शाएगी। आज राजस्थान में पहले चरण की पोलिंग हुई है और राजस्थान से जो इनपुट आ रहे हैं और 12 लोक सभा सीटों में से भारतीय जनता पार्टी 4 से 5 सीटे हार रही है और इस माध्यम से 400 पार का नारा तो दिया जा सकता है। लेकिन जमीनी स्तर पर जनता इनको समझ चुकी है और वोट की चोट से जवाब भी देगी।

भाजपा के लेकर दुष्यंत ने दिया बड़ा बयान

जेजेपी पार्टी के नेताओं द्वारा पार्टी छोड़े जाने के सवाल पर भी बोले दुष्यंत चौटाला कहा यह पतझड़ का मौसम है और हमारी पार्टी से ही नहीं कांग्रेस और भाजपा से भी पार्टी छोड़कर लोग जा रहे हैं। भाजपा के लगातार हो रहे विरोध के सवाल पर भी बोले पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कहा कि मन तो मेरा भी कर रहा है कि मैं भी भाजपा का विरोध करूं लेकिन वह पीड़ा पुरानी नहीं है नई है और आज अनाज मंडियों की क्या हालत है मंडियों में ट्रेलिया लाइनों में खड़ी है लेकिन उनकी खरीद करने वाला कोई नहीं है और 300 रुपए नमी के नाम पर काटा गया वह लोग किसान की मदद के बजाय किसान को कमजोर करने का काम कर रहे हैं और साढे चार साल में हमने किसान की यह पीड़ा सामने नहीं आने दी और जब भी कोई समस्या आई उसका तुरंत समाधान किया था और आज दिखता है कि किसान की शुद्ध लेने वाला सरकार में नहीं बैठा है।

Leave a comment