SRH vs RR IPL 2024: आईपीएल में बीती रात शानदार मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1 रन से हरा दिया। यह मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा। अंतिम गेंद पर इस मुकालबे का फैसला हुआ। भुवनेश्वर कुमार इस मैच में जीत के हीरो रहे। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 202 रनों लक्ष्य दिया।
राजस्थान रॉयल्स की टीम पर शुरूआत से ही भुवनेश्वर कुमार हावी दिखाई दिए। उन्होंने सालामी बल्लेबाज जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन को आउट करके रॉयल्स की टीम को बड़ा झटका दे दिया। इसके बाद आखिरी ओवर में जीत के लिए राजस्थान को 13 रन चाहिए थे। गेंदबाजी के लिए भुवनेश्वर कुमार के हाथों में गेंद सौंपी गई। भुवी ने पहली दो गेंदों पर सिर्फ तीन रन दिए। तीसरी गेंद पर पॉवेल ने चौंक जड़ दिया। चौथी और पांचवी गेंदों पर 2-2 रन आए। जिसके बाद आखिरी गेंद पर जीत के लिए दो रन चाहिए थे। वहीं स्ट्राइक पर पॉवेल थे। भुवी ने आखिरी गेंद पर पॉवेल को एलबीडब्ल्यू कर दिया। साथ ही भुवनेश्वर कुमार ने हैदराबाद को जीत दिला दी।
कैसे दिलाई आखिरी ओवर में भुवनेश्वर ने जीत
जीत के बाद भुवनेश्वर ने कहा कि मुझे मुझे लगता है कि यही मेरा नेचर है. मैं आखिरी ओवर में नतीजे के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा था। आखिरी ओवर में कोई चर्चा नहीं हुई, सिर्फ रिएक्शन पर ध्यान केंद्रित था। सिर्फ दो अच्छी गेंदें फेंकने के बारे में सोच रहा था, कुछ भी हो सकता था। मैं ज्यादा नहीं सोच रहा था।
Leave a comment