
Nuh House Collapse: हरियाणा में नूंह जिले के रीठट गांव में अचानक ही मकान ढह गया। मकान गिरने से एक ही परिवार के पांच लोग मलबे में दब गए, जिनमें दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। एक बच्चा और उनके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना रात लगभग 1 बजे की है। कहा जा रहा है कि बारिश की वजह से यह मकान कमजोर हो गया था। पांच साल के घायल सलमान को दिल्ली के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं, माता-पिता का इलाज नूंह के नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। गांव में इस घटना के बाद शोक का माहौल बना हुआ है।
घर में सो रहा था परिवार
गांव के लोगों ने बताया कि गांव का रहने वाला 40 साल का सलीम अपने पक्के घर में सोया हुआ था। उसके साथ उसकी पत्नी फराना और तीन बच्चे उमर मोहम्मद, सलमान और बेटी नायरा भी सोए हुए थे। रात को लगभग 1 बजे धड़ाम से मकान के पिछले हिस्से की दीवार गिरने के कारण छत गिर गई, जिसमें परिवार के पांच लोग दब गए।
गांव के लोगों ने की परिवार की मदद
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव के लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद पांचों दबे लोगों को मकान से निकालने की प्रक्रिया शुरू की। मलबे से बच्चों को निकाला गया तो उनमें से उमर मोहम्मद और उसकी बहन नायरा की मौत हो चुकी थी, जब जबकि इस घटना में उनके पिता सलीम फराना और 5 साल के भाई सलमान गंभीर रूप से घायल थे। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से 5 साल के सलमान की गंभीर हालत देख उसे दिल्ली के अस्पताल में भेज दिया गया है।
Leave a comment