
CM Nayab Saini in Hisar:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन किए जाने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की जिम्मेदारी ली है। हरियाणा, खासकर हिसार के लिए यह गर्व की बात है कि हरियाणा को अपना पहला एयरपोर्ट मिलने जा रहा है। वक्फ संशोधन विधेयक पर उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने तुष्टीकरण की राजनीति की और 2013 में वक्फ अधिनियम लाया। इससे वक्फ बोर्ड, समुदाय (मुस्लिम) और देश को भी नुकसान हुआ। कांग्रेस ने जो भी गलत किया, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार सही कर रही है।
हिसार में सीएम नायब सिंह सैनी ने नशा मुक्ति अभियान के तहत साइक्लोथॉन 2.0को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा, "25 दिनों तक चले पहले साइलोथॉन में 1 लाख 70 हजार से अधिक साइकिल चालकों ने भाग लिया था। इसकी सफलता को देखते हुए आज साइक्लोथॉन 2.0 का आयोजन किया जा रहा है। आज आप एक ऐसे अभियान का हिस्सा बन रहे हैं जो आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित रखेगा। हम निश्चित रूप से हरियाणा को नशा मुक्त बनाने में सफल होंगे।
दुर्गा अष्टमी की सीएम नायब सैनी ने दी बधाई
इसी के साथ नायब सैनी ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए हरियाणा की जनता को दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर बधाई दी। उन्होंने लिखा कि नशे का नाश करने के उद्देश्य से आज दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर माता रानी का आशीर्वाद लेकर हिसार से 'साइक्लोथॉन 2.0' शुरू की है। सभी प्रदेश के परिवारजनों को बधाई एवं शुभकामनाएं। नशे के विरुद्ध इस लड़ाई में साथ आने, साथ चलने और साथ मिलकर लड़ने के लिए आप सबका धन्यवाद। नशे के खिलाफ शुरू हुई साइकिल यात्रा के मंगलमय और सफल होने की कामना करता हूं।
Leave a comment