Haryana: UPSC की परीक्षा में हरियाणवीं छोरे ने किया कमाल, बढ़ाया राज्य का मान

Haryana:  UPSC की परीक्षा में हरियाणवीं छोरे ने किया कमाल, बढ़ाया राज्य का मान

Haryana: संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी का रिजल्ट घोषित हो गया है। इसमें हरियाणा के भिवानी के तोशाम गांव के रहने वाले भावेश ख्यालियां ने राज्य का मान बढ़ा दिया है। दरअसल, भावेश ने अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में 46वां रैक हासिल किया है। पहले प्रयास में उन्होंने 280वी रैंक हासिल की लेकिन वो परिणाम से संतुष्ट नहीं हुए फिर दूसरे प्रयास में 46वीं रैंक हासिल की। उन्होंने इससे पहले हरियाणा प्रशासनिक सेवा में 12वीं रैंक हासिल की थी।

अपने सफलता का बताया मंत्र

भावेश ख्यालिया ने अपने सफलता का मंत्र बताया और कहा, बिना किसी कोचिंग के उन्होने हिसार में घर पर रहते हुए 15 से 16 घंटे नियमित रूप से पढ़ाई की और सफलता हासिल की है। भावेश ख्यालिया ने कहा, बच्चों को जीवन में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए और कड़ी चुनौतियों का कड़ी मेहनत से सामना करना चाहिए और सफलता अपने आप आपके कदम चुमेगी। भावेश इस सफलता में अपनी पत्नी कीर्ति ख्यालिया की अहम भूमिका मानते हैं। उन्होंने बताया कि अधिकांश लोगों के पास उनका निर्धारित लक्ष्य या प्लान नहीं होता, जबकि यह काफी आवश्यक है। हम जीवन में जो पाना चाहते हैं, उसे पाने के लिए पूर्व निश्चित कर लें कि हम किस दिशा में जाना चाहते हैं।

ताऊ-चाचा अधिकारी रहे

भावेश ख्यालिया के ताऊ डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया 1983 में एचसीएस चयनित हुए थे फिर उसके बाद उनके चाचा राजेश ख्यालिया भी 1999 में एचसीएस चयनित हुए थे। भावेश की मां सुशीला शिक्षिका रही हैं और उन्होंने वीआरएस ले लिया था तो वहीं पिता राजकुमार ख्यालिया गवर्नमेंट कालेज सिवानी से प्राचार्य के पद से 30 नवंबर 2022 को सेवानिवृत हुए थे। फिलहाल भावेश के घर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। दूर दूर से ग्रामिण भावेश को बधाई देने आ रहे हैं।

Leave a comment