रोहित शौकीन की हत्या और राहुल फाजिल पुरिया पर गोली चलने वाले का इनकाउंटर, पुलिस की गिरफ्त में पांच आरोपी

रोहित शौकीन की हत्या और राहुल फाजिल पुरिया पर गोली चलने वाले का इनकाउंटर,  पुलिस की गिरफ्त में पांच आरोपी

Gurugram Encounter: हरियाणा के गुरुग्राम जिले के पटौदी रोड़ के नजदीक वजीपुर मेंबीती रात करीब 12:15 AM को पुलिस और एसटीएफ की टीमों की संयुक्त कार्यवाही में संयुक्त कार्यवाही में रोहित शौकीन हत्याकांड में वांछित आरोपियों और सिंगर राहुल फजीलपुरिया पर फायरिंग करने वाले आरोपियों सहित कुल 05आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ के बाद काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

एसटीएफ गुरुग्राम के डीएसपी प्रितपाल सिंह के मुताबिक, गिरफ्तार सभी बदमाश विदेश में बैठे गैंगस्टर रोहित सिरधानिया और दीपक नांदल के शार्प शूटर हैं। जिनकी पहचान झज्जर के रहने वाले विनोद पहलवान, सोनीपत के रहने वाले पदम उर्फ राजा, शुभम उर्फ काला, गौतम उर्फ गोगी और आशीष उर्फ आशु के रूप में हुई है। गिरफ्तार किए गए शूटरों में से 4 को पैरों में गोलियां लगी हैं। जिन्हें गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल मामले में सभी से पूछताछ की जा रही है। एसटीएफ ने दावा किया है कि पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

18 राउंड चली गोलियां

इस मुठभेड़ में 5 आरोपियों में से 4 आरोपियों को गोली लगी है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है और 01आरोपी गौतम उपरोक्त को इस मुठभेड़ के सम्बन्ध में थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम में अंकित किए गए अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। इस मुठभेड़ में कुल लगभग 18 राउंड फायर हुई।

Leave a comment