‘विकास को लेकर के हरियाणा सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी’ गुरुग्राम में सीएम नायब सैनी ने किए कई बड़े ऐलान

‘विकास को लेकर के हरियाणा सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी’ गुरुग्राम में सीएम नायब सैनी ने किए कई बड़े ऐलान

Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विकसित गुरुग्राम महारैली में में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। साथ ही रैली को संबोधित किया। इस दौरान सीएम नायब सैनी ने कहा कि विकसित गुरुग्राम महारैली में गुरु द्रोण की पावन धरा पर आना मेरे लिए गौरव की बात है।

सीएम नायब सैनी ने कहा कि यह रैली गुरुग्राम को विश्व के सर्वश्रेष्ठ शहरों की श्रेणी में खड़ा करने का हमारी सरकार के संकल्प का प्रतिबिंब है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में विकास को लेकर के हरियाणा सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। गुरुग्राम केवल हरियाणा की नहीं बल्कि भारत की आर्थिक राजधानी के रूप में उभर कर सामने आ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा बढ़ तेज गति से आगे बढ़ रहा है। हमारे कार्यकाल में गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में लगभग 2 हजार करोड रुपए के विकास कार्य हुए।

नए विद्यालय भवन का निर्माणा करवाया जाएगा- सैनी

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि गुरुग्राम में 28.5 किलोमीटर लंबे मेट्रो कॉरिडोर का भी शिलान्यास किया गया। इस पर 5500 करोड रुपए का आएगा खर्चा जिससे नए और पुराने गुरुग्राम को जोड़ने का काम किया जाएगा। गुरुग्राम में शीतला माता मेडिकल कॉलेज का कार्य भी गति से चल रहा है। हमारी सरकार हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर प्रदेश में विकास कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम पुलिस लाइन के निकट स्थित गौशाला मैदान में नए विद्यालय भवन का निर्माणा करवाया जाएगा।

नए खेल हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा- सीएम

गुरुग्राम में सीएम नायब सैनी ने कहा कि नेहरू स्टेडियम में पुराने खेल हॉस्टल के स्थान पर नए खेल हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा। गुरुग्राम में 30 आरोग्य मंदिर शुरू करवाए जाएंगे। गुरुग्राम के सेक्टर 29 में सिटी बस टर्मिनल का निर्माण भी करवाया जाएगा। सेक्टर 23 के बायोडायवर्सिटी पार्क में लाइब्रेरी का निर्माण करवाया जाएगा।गुरु द्रोणाचार्य और माता शीतला के नाम पर गुरुग्राम में बनवाए प्रवेश द्वार जाएंगे।

Leave a comment