
Gharaunda Road Accident: हरियाणा के घरौंडा जिले के नेशनल हाइवे-44 एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने कई वाहनों को कुचला दिया। हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया। फिलहाल, पुलिस इस हादसे की जांच में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा घरौंडा जिले के नेशनल हाइवे-44पानीपत से करनाल की तरफ जाते हुए टोल के पास हुआ। जहां एक तेज रफ्तार कंटेनर ने पहले बाइक को टक्कर मारी, उसके बाद कार को अपनी चपेट में लिया और फिर पंजाब रोडवेज की बस को टक्कर मार दी। जिसके बाद घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जिसमें कुछ सवारियां घायल हो गई। कंटेनर ने कार और बाइक को बुरी तरह से कुचल दिया। जिसमें पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
ट्रक ने कई वाहनों को कुचला
बस यात्री के मुताबिक, वह दिल्ली से अमृतसर जा रहा था और पंजाब रोडवेज की बस में सवार था। अचानक एक जोरदार झटका लगा और बस रूक गई। बाहर देखा तो एक ट्रक ने टक्कर मारी हुई थी। गनीमत रही कि सवारियों को थोड़ी बहुत चोटे आई। बस में सवार हरजीत सिंह ने बताया कि वह अमृतसर जा रहा था। करनाल की तरफ से एक तेज रफ्तार ट्रक आया और पहले कार और फिर बाइक वालों को टक्कर मारी।
Leave a comment