पीएम मोदी से अभय चौटाला ने की बड़ी मांग, कहा- विशेष पैकेज की घोषणा करें

पीएम मोदी से अभय चौटाला ने की बड़ी मांग, कहा- विशेष पैकेज की घोषणा करें

फतेहाबादहरियाणा के फतेहाबाद में इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने पदाधिकारी के साथ बैठक की। साथ ही हिसार एयरपोर्ट को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हिसार एयरपोर्ट के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार हुआ।पीएम का हरियाणा से विशेष लगावहै, तो  प्रदेश को विकास और कर्जमुक्त के लिए विशेष पैकेज की घोषणा करें।   

अभय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जातपात की राजनीति की, मगर भाजपा तो कांग्रेस से भी दो कदम आगे निकल गई है। यह बात इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कही। वे आज फतेहाबाद की जाट धर्मशाला में वक्फ संशोधन बिल को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि यह बिल भी भाजपा केवल लोगों को आपस में लड़ाने के लिए लेकर आई है। विधानसभा में नेता विपक्ष के सवाल पर अभय सिंह चौटाला ने कहा कि विधानसभा में आज न सत्ता पक्ष और न विपक्ष, दोनों आपस में मिले हुए हैं।

पीएम मोदी के दौरे पर बोले अभय चौटाला

इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हरियाणा के साथ विशेष लगाव रहा है। हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करने आ रहे पीएम से प्रदेशवासियों को उम्मीद है कि वह प्रदेश के विकास और कर्जमुक्त करने के लिए विशेष पैकेज की घोषणा करेंगे। इसके अलावा एयरपोर्ट के नाम पर लूट मचाने वालों को शाबाशी देने की बजाय शिकंजा कसकर जाएंगे। एक सवाल के जवाब में अभय सिंह चौटाला ने कहा कि चौटाला सरकार में सरकार के पास सरप्लस पैसा होता था लेकिन अब ब्याज चुकाने के लिए भी सरकार को कर्जा लेना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेशवासियों में जागरूकता आनी शुरू हो गई है। लोग सोचने पर मजबूर है कि किसी गलत आदमी को विधानसभा में भेजने से और बोलने वाले को विधानसभा से बाहर रखने से क्या नुकसान होता है। प्रदेश में यह बदलाव की निशानी है।

प्रदेश में आज इनेलो का जनाधार बढ़ रहा है- अभय चौटाला

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश में आज इनेलो का जनाधार बढ़ रहा है। संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी द्वारा प्रदेश को तीन जोन गुरूग्राम, हिसार और अंबाला में बांटा गया है। अभय चौटाला ने कहा कि वह मई महीने से प्रदेशभर के दौरे शुरू होंगे। 25 सितम्बर को जननायक चौ. देवीलाल जयंती से पहले वह सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा पूरा करेंगे। अभय सिंह चौटाला ने पत्रकारवार्ता के दौरान पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की भी घोषणा की।   

Leave a comment