
Haryana Crime: हरियाणा के फरीदाबाद के डबुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गाजीपुर रोड पर दिन रात कंपनी से काम करके लौट रहे एक युवक तीन लड़कों ने चाकू मार कर घायल कर दिया। घायल अवस्था में फरीदाबाद की ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। फिलहाल, परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
वहीं जानकारी देते हुए डबुआ थाना प्रभारी ने बताया कि देर रात मिथुन नाम का युवक फैक्ट्री से काम करके लौट रहा था तभी तीन लड़कों के साथ उसका झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान तीनों में से किसी एक लड़के ने मिथुन को चाकू मार दिया। जिसकी वजह से मिथुन गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए फरीदाबाद की ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान मिथुन की मौत हो गई।
आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा- पुलिस
फिलहाल, परिजनों ने शिकायत दी है जिसके आधार पर तीनो आरोपियों के खिलाफ हत्याओं की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परियोजनाओं के हवाले कर दिया जाएगा और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Leave a comment