
Haryana News:अमेरिका के पेरू में हो रहे जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल और 50 मीटर में एयर पिस्टल में सिल्वर पदक मिलने पर देश का नाम और हरियाणा का नाम रोशन किया। वहीं फरीदाबाद के बल्लभगढ़ पर पहुंचने पर परिवारजनों ने कनिष्का डागर को फूल माला और पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।
वहीं स्वर्ण पदक जीतने वाली खिलाड़ी कनिष्का डागर ने बताया कि अमेरिका के पेरू में हो रहे जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल और 50 मीटर में एयर पिस्टल में सिल्वर पदक हासिल किया है। इसका श्रेय मेरे माता-पिता और कोच को जाता है। इनकी मदद से ही में यह मुकाम हासिल कर पा रही हूं।
ऐसे ही देश का नाम रोशन करें- परिजन
वहीं कनिष्का डागर के पिता, नाना और कोच का कहना है कि हमारी बेटी ने देश का नाम रोशन किया है जिसने दो मेडल हासिल किए हैं हमें बहुत गर्व है,कनिष्क ने काफी मेहनत और परिश्रम करके यह मुकाम हासिल किया है, आगे भी यही उम्मीद है कि यह ऐसे ही देश का नाम रोशन करें।

Leave a comment