Faridabad Blast: फरीदाबाद में फटा गैस सिलेंडर, एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत

Faridabad Blast: फरीदाबाद में फटा गैस सिलेंडर, एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत

Faridabad Blast: हरियाणा के फरीदाबाद जिले के भांकरी गांव में बीती रात गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और मलबे में से शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है।

जानकारी के अनुसार, बीते वीरवार की रात को सरजीत अपनी पत्नी बबीता और 14 साल के पोते कुणाल के साथ पहली मंजिल पर सो रहे थे। बताया जाता है कि रसोई गैस के सिलेंडर में से गैस रिसाव हो रहा था और आधी रात के बाद आग लग गई तथा सिलेंडर फट गया। पुलिस के सिलेंडर फटने से सरजीत के मकान की छत गिर गई और वह, उनकी पत्नी और पोता मलबे में दब गए। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। करीब एक घंटे बाद मलबा हटा कर तीनों को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के अनुसार, विस्फोट के कारण सरजीत के बगल वाले मकान की भी छत गिरी और तीन लोग मलबे में दब कर घायल हो गए। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

Leave a comment