Haryana Elections 2024: बीरेंद्र सिंह का बड़ा बयान, कहा- गांव में ज्यादा, शहरों में हुआ कम मतदान से भाजपा पर चुनाव में पड़ा प्रभाव

Haryana Elections 2024: बीरेंद्र सिंह का बड़ा बयान, कहा- गांव में ज्यादा, शहरों में हुआ कम मतदान से भाजपा पर चुनाव में पड़ा प्रभाव

Haryana Elections 2024:हरियाणा में चुनाव मतदान सम्पन्न होने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह ने डूमरखा कलां आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ दिन बिताया। यहां पर कार्यकर्ताओं से उनके गांव के बारे में जानकारी भी ली। चुनाव में मतों को लेकर गुणाभाग कार्यकर्ताओं के साथ करते हुए नजर आए। उचाना में जींद जिले में हुए सबसे अधिक मतदान पर कांग्रेस नेता अपनी जीत को लेकर आश्वत नजर आई।

प्रदेश में कम, उचाना में ज्यादा मतदान पर बोलते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि मतदान शहरों में कम हुआ है बाकी ग्रामीण आंचल में 75 प्रतिशत के आस-पास मतदान हुआ है। अच्छी प्रतिशत है शहरों में मतदान कम हुआ है। इसका सीधा प्रभाव भाजपा पर के खिलाफ एक सोच जो लोगों की बनी थी वो शहरों में भी नजर आई। भाजपा द्वारा एग्जिट पोल नतीजों पर विश्वास नहीं करने के बयानों पर बोलते हुए बीरेंद्र सिंह ने कहा कि ये तो हमेशा होता है जिसके हक में एग्जिट पोल होते है वो कहता है सही है जिसके हक में नहीं होता है वो कहता है हम मानते नहीं इसको।

8 अक्टूबर को घोषित होंगे चुनाव

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी द्वारा तीसरी बार सरकार के दावे पर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि जो क्षेत्र भाजपा से ज्यादा प्रभावित थे। वहां 60 प्रतिशत से भी नीचे मतदान हुआ है। आपको बता दें कि हरियाणा की सभी 90 सीटों पर 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Leave a comment