
Haryana Election 2024: हरियाणा के रोहतक में बीजेपी राज्यसभा सांसद किरण चौधरी का अपनी बेटी को तोशाम से बीजेपी द्वारा टिकट देने और सामने चचेरे भाई के चुनाव लड़ने को लेकर बयान दिया है। किरण चौधरी बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पहुंची थी। इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि शशि परमार को सदा मैने मान सम्मान दिया है जब इनके खिलाफ मैने चुनाव लड़ा था तब भी पूरा मान सम्मान दिया,उनसे कोई विरोधाभास नहीं है।राजनीति में हर कोई अपना अपना देखता है।
किरण चौधरी ने कहा कि चौधरी बंसी लाल और सुरेंद्र सिंह एक साथ थे पहले भी सुरेंद्र सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा था यह कोई नई बात नहीं है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का फजीदा निकला हुआ है सारे रबी केंडीडेंट जो आपस में बहन मां की गलियां दे रहे है। बाप बेटे को छीतर मिल रहे है,क्षेत्रीय दल का भी वजूद होता है बाप बेटा अपने कर्म बो रहे है उसका खामियाजा इनको भुगतना पड़ेगा।
राहुल गांधी के बयान पर किरण ने किया कटाक्ष
राहुल गांधी के आरक्षण खत्म करने को लेकर दिए बयान पर भी कटाक्ष किया। इनका जो मुखटा सामने आ गया इनकी असलियत सामने आ गई। किस प्रकार से संविधान खत्म होने की बात यहां करते है। पंजाबी समाज को लेकर बोला है। वहीं हुड्डा ने भी उनके बयान का समर्थन किया है। आरक्षण खत्म कांग्रेस की सरकार बनने पर बात कर रहे। मगर कांग्रेस की कभी सरकार नहीं बनेगी। कुमारी शैलजा एक सीनियर और दलित नेता है मगर इन्होंने कैसे उनको अलग थलग करने का काम किया है यह पिछड़े और दलित वर्ग के विरोधी है। इनके बेटे ने पंजाबी वर्ग के लिए भी टिप्पणी की हुई है।
Leave a comment