Kaithal Accident: दशहरे के दिन कैथल में बड़ा सड़क हादसा, 7 लोगों की दर्दनाक मौत

Kaithal Accident: दशहरे के दिन कैथल में बड़ा सड़क हादसा, 7 लोगों की दर्दनाक मौत

Kaithal Accident: हरियाणा के कैथल में दशहरे के दिन एक बड़ा हादसा हो गया। जहां एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों में 3 बच्चे और 4 महिलाएं शामिल हुए। फिलहाल, पुलिस ने इस घटना की जांच में जुटी गई।

कैथल में दशहरे के दिन बड़ा हादसा सामने आया है, मुंदडी नहर मैं एक ऑल्टो कार डूबने से एक ही परिवार के 7 की मौत हो गई, घटना सुबह 10 बजे के करीब की बताई जा रही है, पुंडरी के गांव डीग से एक परिवार अपने अल्टो गाड़ी में कैथल की तरफ आ रहा था तभी गाड़ी का अचानक संतुलन बिगड़ जाने के कारण गाड़ी नहर में जागीर, जिसके अंदर तीन बच्चे और तीन महिला सहित एक पुरुष सहित कुल सात लोग थे।

हादसे की सात लोगों की मौत  

हादसे का शिकार हुए आठ लोगों में से एक 15 साल के बच्चे का शव नहीं मिल पाया है। जबकि चार महिलाओं, 2 बच्चों व एक कार चालक का शव पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से मौके पर ही बाहर निकाल लिया। 15 साल के बच्चे के शव की तलाश के लिए गोताघोर लगाए गए हैं।

Leave a comment