HARYANA NEWS: जेजेपी ने सोनीपत और गुरुग्राम लोकसभा पर किया मंथन, 70 दिन में दिन-रात मेहनत कर संसद में हिस्सेदारी करें JJP कार्यकर्ता - दुष्यंत चौटाला

HARYANA NEWS: जेजेपी ने सोनीपत और गुरुग्राम लोकसभा पर किया मंथन, 70 दिन में दिन-रात मेहनत कर संसद में हिस्सेदारी करें JJP कार्यकर्ता - दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी का निरंतर लोकसभा स्तर की बैठकों का दौर जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को जेजेपी ने दिल्ली में सोनीपत और गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों के साथ मंथन किया और चुनाव को लेकर रणनीति बनाई। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं जेजेपी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने दोनों लोकसभा के जेजेपी पदाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में पार्टी पदाधिकारियों ने लोकसभा चुनाव बारे अपने आवश्यक सुझाव दिए।

वरिष्ठ जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने भारतीय चुनाव आयोग द्वारा देशभर में लोकसभा चुनाव घोषित किए जाने का स्वागत किया और कहा कि लोकतंत्र के महापर्व का सभी इंतज़ार कर रहे थे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 25मई को हरियाणा में मतदान होना जननायक जनता पार्टी के लिए अच्छा साबित होगा क्योंकि पार्टी के मजबूती से चुनाव लड़ने के लिए 70दिन का वक्त मिला है। उन्होंने कहा कि बदली हुई परिस्थितियों में जेजेपी कार्यकर्ता इन 70दिनों का भरपूर इस्तेमाल करें और मेहनत कर पार्टी के उम्मीदवारों को लोकसभा में भेजें ताकि संसद में हरियाणा की तरफ से बुलंद आवाज़ उठाने वाले सांसदों की हिस्सेदारी हो सके।

पदाधिकारियों के साथ की बैठक

जेजेपी फरीदाबाद और रोहतक लोकसभा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेगी और उनकी राय जानेगी। इससे पहले शुक्रवार को चंडीगढ़ में दुष्यंत चौटाला कुरुक्षेत्र और अंबाला लोकसभा के पार्टी पदाधिकारियों के साथ भी बैठक कर चुके है।

Leave a comment