Haryana: दूसरे दिन भी खेलो इंडिया में हरियाणा का दबदबा, अंक तालिका में नंबर-1 के स्थान पर काबिज

Haryana:  दूसरे दिन भी खेलो इंडिया में हरियाणा का दबदबा, अंक तालिका में नंबर-1 के स्थान पर काबिज

 

पंचकूला: खेलो इंडिया यूथ गेम में अभी तक हरियाणा का दबदबा जारी है। अंक तालिक में हरियाणा अभी नंबर 1पर अभी भी बना हुआ है। अब तक हरियाणा ने सबसे अधिक 56मेडल के साथ नम्बर 1 पर है। इसके साथ ही हरियाणा 18गोल्ड, 16सिल्वर और 22कांस्य मेडल के साथ पहले स्थान पर है महाराष्ट्र 42 मेडल के साथ नम्बर-2 पर है।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बैडमिंटन एकल प्रतियोगिता में हरियाणा की उन्नति हुड्डा ने स्वर्ण पदक जीता है। 14 साल की उन्नति हुड्डा लगातार एक-एक करके चैंपियनशिप जीत रही है। रोहतक जिले की रहने वाली उन्नति ने महज 7 साल की उम्र में बैडमिंटन खेलना शुरू किया था। उन्हें इस खेल की कोचिंग कहीं और से नहीं बल्कि उनके पिता डॉ. उपकार हुड्डा से मिली। बाद में एकेडमी ज्वाइन की और कोच प्रवेश कुमार ने उन्हें तराशा।

हरियाणा के पंचकूला में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जहां एक ओर खेलों का बुखार खिलाडिय़ों के सिर पर चढक़र बोल रहा है तो वहीं खेल प्रेमियों में खेलों को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा हैं।अगर हम आज सुबह के मैचों की बात करें तो कबड्डी में हरियाणा को रजत से संतोष करना पड़ा, परंतु हरियाणा के खिलाडियों ने हिमाचल प्रदेश के खिलाडिय़ों को कड़ी टक्कर दी और मैच को टाई करवाने में सफल रहे लेकिन इसके बाद टाई मैच में हरियाणा को हिमाचल प्रदेश के खिलाडिय़ों ने 6-5 से शिकस्त दे दी।

 

वॉलीबॉल के फाइनल मैच की बात करें तो हालांकि तमिलनाडु की टीम ने हरियाणा को दूसरे नंबर पर धकेल दिया लेकिन इस मैच में भी हरियाणा के खिलाडिय़ों ने तमिलनाडु टीम के खिलाडिय़ों को जमकर टक्कर दी और प्वाइंट अर्जित कर उनके स्कोर को पकडऩे का पूरा प्रयास किया। हरियाणा के खिलाडिय़ों को दर्शक हुटिंग करके बुस्ट देने का काम कर रहे थे और जब भी हरियाणा के खिलाड़ी वालीबाल में स्कोर अर्जित करते तो उस समय पर जॉकी द्वारा संगीत या धुन को आन कर दिया जाता और दर्शक हरियाणा के पक्ष में जमकर हुटिंग करते और खिलाडियों को उत्साहित करने का काम करते।

 



Leave a comment