HARYANA NEWS: पंचकूला में सीएम नायब सैनी ने युवाओं के लिए किए कई बड़े ऐलान, कहा- हमारे युवाओं को लाभ मिलेगा

HARYANA NEWS: पंचकूला में सीएम नायब सैनी ने युवाओं के लिए किए कई बड़े ऐलान, कहा- हमारे युवाओं को लाभ मिलेगा

CM Nayab Saini in Panchkula: हरियाणा केपंचकूला में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सेक्टर-32 में विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का शिलान्यास किया। उन्होंने आज पंचकूला के लिए करीब 315 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत भी की।

इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मुझे खुशी है कि आज पंचकूला में इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी भवन का शिलान्यास हुआ है। विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का भी शिलान्यास हुआ है, लगभग 315 करोड़ की लागत से यह भवन बनने वाले हैं जिसका लाभ यहां के युवाओं को मिलेगा। हमने देखा कि ओलंपिक में हमारे हरियाणा की बेटी मनु भाकर ने 2 पदक और बेटे सरबजोत सिंह ने शूटिंग में 1 पदक जीतकर हमारा मान बढ़ाया है। उसी तरह इस संस्थान से हमारे युवाओं को लाभ मिलेगा।

सीएम ने स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई

इस दौरान सीएम नायब सैनी ने एक कार्यक्रम को संबोधित भी किया। उन्होंने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए नई योजनाओं की शुरुआत करेंगे। हमारी सरकार युवाओं के लिए काम कर रही है। हमने युवाओं के लिए तीन योजनाओं की शुरुआत की। बीजेपी सरकार प्रदेश का विकास कर रही है हमें विकसित भारत का निर्माण करना है।

2047तक भारत को विकसित भारत बनाना है- नायब सैनी

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि 2047तक भारत को विकसित भारत बनाना है। आज की युवा पीढ़ी काफी परिश्रमी है। युवा राष्ट्र का निर्माण करते हैं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का सपना हर भारतीय का सपना है। हम सभी को पीएम मोदी का सपना पूरा करना है। प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को अवसर दिए। युवाओं में एक नया संचार हो रहा है।

Leave a comment