HARYANA NEWS: ‘मेरे वक्तव्य को ध्यान से सुना जाए’ अविश्वास प्रस्ताव पर सीएम नायब सैनी विपक्ष को दिया करारा जवाब

HARYANA NEWS: ‘मेरे वक्तव्य को ध्यान से सुना जाए’ अविश्वास प्रस्ताव पर सीएम नायब सैनी विपक्ष को दिया करारा जवाब

HARYANA NEWS: विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष को जवाब दिया है। उन्होंने कहा किसदन में विपक्ष द्वारा प्रस्तुत अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। मेरे वक्तव्य के बाद सदन में मतों की गिनती होगी। विपक्ष से आग्रह कि मेरे वक्तव्य को ध्यान से सुना जाए। 22 फरवरी 2024 को भी विपक्ष सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया गया था। लेकिन मतदान से पहले सदन से वॉक आउट किया।

सीएम नायब सैनी ने कहा कि जब सरकार पर आरोप लगाए जाए तो वह तथ्यों, सत्य और प्रदेश की वास्तविकता पर आधारित हों। निराशा, हताशा और राजनीतिक कुंठा से उपजे ना हो। इस प्रस्ताव को देखकर लगता है यह जल्दबाजी में केवल प्रस्ताव लाने के लिए लिखा गया। इस विश्वास पात्र में महंगाई शब्द का प्रयोग पहली बार नहीं किया गया। विपक्ष भी मानता है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में महंगाई बढ़ने का दौरा खत्म हुआ। इस अविश्वास प्रस्ताव में पहला आरोप सरकार ने लोकतंत्र को तंत्र लोक में बदला। भारतीय संस्कृति में तंत्र लोग कोई अपशब्द नहीं है। शब्द जब अर्थ खो देते हैं तो संवाद शोर बन जाता है यह स्थिति प्रस्ताव के प्रारंभ में ही साफ दिखाई दी। हमारा विजन संकीर्ण नहीं बल्कि अर्जुन के निशाने की फोकस्ड तरह है। हमारा विजन माननीय प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए विकसित भारत 2047 के संकल्प को साकार करना है। वर्ष 2047 से पहले ही विकसित हरियाणा के अपने विजन को हम धरातल पर उतार कर दिखाएंगे।

केंद्र सरकार ने पूरे देश में सड़कों और हाईवेज का जाल बिछाया- मुख्यमंत्री

सीएम नायब सैनी ने कहा कि हमारा मानना है कि जहां अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति मुस्कुराए वहीं सच्चा विकास होता है। पिछले 11 वर्षों में केंद्र सरकार ने पूरे देश में सड़कों और हाईवेज का जाल बिछाया। उन्होंने कहा कि देश में 2500 किलोमीटर लंबाई के विभिन्न सुरंगे बनी, जिनमें केवल रेलवे की 460 किलोमीटर लंबी सुरंगें शामिल है। पिछले वर्ष 2024 में यूएसबीआरएल परियोजना की 12.7 किलोमीटर लंबी T-50 रेलवे टनल ने जम्मू कश्मीर को देश के रेल मानचित्र पर भी मजबूती से स्थापित किया।

हरियाणा में भी हरियाणा बॉर्डर से दिल्ली हवाई अड्डे तक बनी टनल से हमारे नागरिकों को सुविधा मिली। कुंडली से मानेसर तक केएमपी के साथ-साथ हमारी सरकार द्वारा हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर के अंतर्गत 1 किलोमीटर से अधिक लंबी बनाई जा टनल रही है। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से हरियाणा को बड़ा लाभ मिला। इसके तहत राज्य में लगभग 3 हजार 500 किलोमीटर लंबी सड़के बनी। उनके जन्मदिन की पूर्व संध्या पर आगामी 24 दिसंबर को पंचकूला में उनकी प्रतिमा का अनावरण होगा।

हरियाणा में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है- सीएम

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हमनें पहले दिन ही कहा था कि हरियाणा की धरती पर अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है। अब तक प्रदेश में अपराध कर विदेशों में भागे 7 अपराधियों को थाईलैंड, फिलिपींस, आर्मेनिया, कजाकिस्तान, कंबोडिया और USA से वापस लाकर हरियाणा पुलिस ने जेल में डाला। हमारी सख्त नीतियों और प्रभावी पुलिसिंग के कारण संगठित अपराध, अंतर्राजीय गिराहों और साइबर अपराध के विरुद्ध ठोस सफलता मिलीथी। वर्ष 2004 से 2014 तक प्रदेश में हत्या के मामले में 50.88 प्रतिशत, डकैती में 230.76 प्रतिशत, दंगों में 178 प्रतिशत, और लूट के मामलों में 258.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। हमने ऑपरेशन क्लीन और प्रहरी जैसी पहलू में जमीनी स्तर पर ठोस परिणाम दिए।

 

Leave a comment