HARYANA NEWS: सीएम सैनी ने महिला को दिया बड़ा उपहार, जारी की लाडो लक्ष्मी की दूसरी किस्त

HARYANA NEWS: सीएम सैनी ने महिला को दिया बड़ा उपहार, जारी की लाडो लक्ष्मी की दूसरी किस्त

HARYANA NEWS: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए महिलाओं को बड़ा उपहार दिया है। सीएम सैनी ने आज दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की दूसरी किस्त जारी की है। इस पर सीएम सैनी ने कहा कि इस योजना के तहत 701965 लाभार्थी बहनों के खातों में राशि डाली गई।

सीएम सैनी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के 109वें जन्मदिवस के अवसर पर लाडो लक्ष्मी ऐप का शुभारंभ किया गया था। इस ऐप पर 30 नवंबर तक 9 लाख 552 महिलाओं ने आवेदन किय। जिनमें से 7 लाख 1 हजार 965 महिलाएं पात्र पाई गई। 5 लाख 58 हजार 346 महिलाओं ने अपना आधार का KYC पूरा किया। उन्होंने कहा कि 1 लाख 43 हजार 619 महिलाओं का वेरिफिकेशन पेंडिंग है। इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और ऑनलाइन है। आवेदन पूरा होते ही 24 से 48 घंटे में सारी वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी कर ली जाती है। पात्र महिलाओं को एसएमएस द्वारा सूचित कर इसी ऐप पर दोबारा जाकर लाइव फोटो खींचकर अपलोड करने का निवेदन किया जाता है।

एकसाथ लाडो लक्ष्मी योजना के तहत धनराशि डाली जाएगी- सीएम सैनी

सीएम सैनी ने कहा कि आधार डेटाबेस के माध्यम से E-KYC  होने के बाद सेवा विभाग इस योजना की पेंशन आईडी जाती कर जारी देता है। मुख्यमंत्री ने दूसरी किस्त जारी कर सभी पात्र बहनों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जो संकल्प लिए उन्हें गति से पूरा कर रहे हैं। हर 3 महीने में प्रदेश की महिलाओं के खाते में एकसाथ लाडो लक्ष्मी योजना के तहत धनराशि डाली जाएगी।

Leave a comment