Haryana Cabinet Minister Statement: कैबिनेट मंत्री ने सुनी जनसमस्याएं, बोले- राजस्थान सरकार की नाकामी हरियाणा भुगत रहा

Haryana Cabinet Minister Statement: कैबिनेट मंत्री ने सुनी जनसमस्याएं, बोले- राजस्थान सरकार की नाकामी हरियाणा भुगत रहा

भिवानी: सोमवार को हरियाणा कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल ने अपने आवास पर जनसमस्याएं सुनी. मौके पर ही अधिकारियों को समस्याओं के निदान के लिए आदेश दिए. जेपी दलाल ने घोटाले के आरोप पर कहा कि जेजेपी बीजेपी सरकार में किसी भी प्रकार का कोई घोटाला नहीं हुआ है. अगर हुआ भी होगा तो आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. जेजेपी बीजेपी ने मिलकर प्रदेश को पारदर्शी सरकार दी है. प्रदेश में विकास लगातार हो रहा है.

कृषि मंत्री दलाल ने प्रदेश में हो रहे लगातार टिड्डियों के हमले को लेकर कहा कि यह नाकामी राजस्थान सरकार की है. राजस्थान में टिड्डियों का प्रजनन हुआ है. हरियाणा सरकार ने टिड्डियों को लेकर विशेष प्रबंध किए है. राजस्थान सरकार की नाकामी को हरियाणा भुगतना रहा है. टिड्डियों से किसानों को जो नुकसान हो रहा है. उसकी भरपाई हरियाणा सरकार करेगी.

बता दे कि, इस दौरान कृषि मंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की है. साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मिले और पार्टी और सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की. मीडिया से रूबरू होते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेशवासियों को टिड्डियों के हमले से घबराने की कोई जरूरत नहीं है. सरकार टिड्डियों को लेकर पूरे प्रबंध कर रही है. सरकार प्रदेश के हर किसान के साथ खड़ी है.

वहीं, कृषि मंत्री ने लोहारू हलके के ईशरवाल गांव में महिला कॉलेज बनने पर पूर्व मंत्री किरण चौधरी द्वारा श्रेय लेने की बात पर दलाल ने कहा कि, ये मनोहर सरकार की सोच है कि हर 10-20 किलोमीटर पर महिला कॉलेज बने. सीएम मनोहर लाल पहले की सरकारों की तरह क्षेत्रवाद, जातिवाद की बजाय सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ काम करते हैं, फिर भी कोई श्रेय लेना चाहिए तो कोई दिक्कत नहीं है.

 

Leave a comment