HARYANA NEWS: संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में मिला व्यक्ति का शव, गांव में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

HARYANA NEWS: संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में मिला व्यक्ति का शव, गांव में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Indri News हरियाणा के इंद्री के गांव गढ़ी बीरबल के नजदीक खेतों में अमरूद के पेड़ से लटका एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 55 वर्षीय सुभाष, निवासी गढ़ी बीरबल के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार सुभाष रविवार शाम करीब पांच बजे घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा।

मृतक के चाचा कुलवंत ने बताया कि सुभाष शराब पीने का आदी था। रात को घर न लौटने पर परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। सोमवार सुबह खेतों में घास काटने गई महिलाओं ने अमरूद के पेड़ पर शव लटका देखा। इसके बाद गांव में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

जांच में जुटी पुलिस

थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। प्रारंभिक जांच में मृतक के रविवार शाम से लापता होने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच जारी है।

 

Leave a comment