HARYANA NEWS: किसानों के दिल्ली कूछ पर बोले बीरेंद्र सिंह, कहा- 6 महीने पहले ले लेना चाहिए था

HARYANA NEWS: किसानों के दिल्ली कूछ पर बोले बीरेंद्र सिंह, कहा- 6 महीने पहले ले लेना चाहिए था

HARYANA NEWS: हरियाणा के रोहतक में आज छोटूराम धाम जसिया के स्थापना दिवस के अवसर पर, दीनबंधु चौधरी छोटूराम जयंती और भारत रत्न राजा महेंद्र प्रताप सिंह के जन्म दिवस के उपलक्ष्य गांव जसिया रोहतक में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बीरेंद्र सिंह ने कहा कि जसिया में छोटूराम धाम का स्थापना दिवस है इस संस्था के लोगों ने सात आठ साल पहले जाट आरक्षण को लेकर आवाज उठाई थी।

आज इस छोटूराम स्थापना दिवस मना रहे है आज जाट समाज को लड़ाई वाली प्रवृति को छोड़ना होगा है। आज के समय में हर प्रकार की शिक्षा लेनी आवश्यक है। हमारे समय में सैंकड डिविजन और फर्स्ट डिविजन आती थी जिसकी भी फर्स्ट डिविजन आती थी तो उसे देखने के लिए दूर दूर से जाते थे मगर आज किसी बच्चे के 98 प्रतिशत भी आ जाते है बच्चा तो रोता ही साथ में माता पिता भी दुखी होते है।आज के समय पढ़ लिख कर ही आगे बढ़ा जा सकता है।

किसानों के दिल्ली कूच पर बोले बीरेंद्र सिंह

वहीं पंजाब के किसानों द्वारा दिल्ली कूच को लेकर भी कहा कि किसानों को दिल्ली कूच का फैसला छ महीने पहले ले लेना चाहिए था यह किसानों को ताकत ही थी जिन्होंने तीन कृषि काले कानून वापिस करवाए। MSP भी फर्स्ट कैटेगरी वाली चाहिए। MPS वर्ष 1978 में देनी शुरू हुई थी जहां हमारे प्रोफेसर को 260 रुपए वेतन मिलता था जबकि किसान को 78 रुपए मिलते थे आज किसान के फसल ओर बढ़ोतरी 19 प्रतिशत बढ़ी जबकि प्रोफेसर के मेहनताने 60 प्रतिशत वृद्धि हुई है।

किसानों को एकजुट होना आवश्यक- पूर्व मंत्री

बीरेंद्र सिंह ने कहा कि किसान को एकजुट होना बहुत ही आवश्यक है।मेरा राजनीतिक में अनुभव काफी सालो का है अब मैं सिर्फ जाट कॉम और किसान को जगाने का काम करूंगा।अगर जाट एकजुट हो जाए चाहे वह पाकिस्तान का हो या यहां का।हमें किसी राजनीतिक फायदे के लिए नहीं काम करना है।कांग्रेस के हार और नेता प्रतिपक्ष नेता अब तक नहीं चुने जाने के सवाल को टालते नजर आए।

 

Leave a comment