
HARYANA NEWS: पूर्व कृषि मंत्री चौधरी सुरेंद्र सिंह की जयंती के अवसर पर भिवानी के गांव गोलागढ़ पहुंची राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने उनकी समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की ओर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्व. सुरेन्द्र सिंह ने हमेशा किसान भलाई की सोच रखी तथा किसानों के हित में अनेक योजनाएं क्रियान्वित की, जिनका लाभ आज तक किसान उठा रहे है।
किरण चौधरी ने कहा कि उन्होंने कृषि मंत्री रहते पूरे देश में राजस्व रिकॉर्ड ऑॅनलाईन करवाया। जिसके चलते किसान पटवारी व दलालों के चंगुल से आजाद हो पाया। उन्होंने कहा कि आज बहुत से नेता किसान हितैषी होने की बात कहते है तथा बड़े-बड़े दावे करते है, लेकिन स्व. सुरेंद्र सिंह ने जमीनी स्तर पर किसानों के हित एवं उत्थान के लिए कार्य किया था। उन्होंने कहा कि स्व. चौ. सुरेंद्र सिंह ने सरल जीवन एवं सिद्धांतों की राजनीति की। भूपेंद्र सिंह हुड्डा के भिवानी में मेडिकल कॉलेज यूनिवर्सिटी और सबसे ज्यादा नौकरी वाले बयान पर किरण चौधरी ने निशाना साधा उन्होंने कहा कि क्षेत्रवाद को बढ़ावा देने वाले भूपेंद्र सिंह हुड्डा है और कितने लोगों को उनकी सरकार में नौकरी मिली है यह सब जानते हैं।
हरियाणा में अभी डीएपी खाद की कोई कमी नहीं है- किरण चौधरी
डीएपी खाद की किल्लत को लेकर किरण चौधरी ने कहा कि हरियाणा में अभी डीएपी खाद की कोई कमी नहीं है जल्द ही हरियाणा में डीएपी खाद की किल्लत को पूरा कर दिया जाएगा इसको लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तत्पर है हरियाणा में खाद की कमी को पूरा कर दिया जाएगा और भविष्य में डीएपी को लेकर कोई किल्लत न रहे इसको लेकर भी रोड मप तैयार किया जाएगा।
Leave a comment