Haryana News: पेरिस ओलंपिक में देखने को मिलेगा हरियाणा का जलवा, गोल्डन पंच मारने को तैयार भिवानी की बेटी

Haryana News: पेरिस ओलंपिक में देखने को मिलेगा हरियाणा का जलवा, गोल्डन पंच मारने को तैयार भिवानी की बेटी

Bhiwani News:हरियाणा के भिवानी को कोई मिनी क्यूबा, तो कोई बॉक्सिंग की जन्मभूमि मानता है। क्योंकि यहां के लाड़ले हों या लाड़ली बेटियां, वो हर बार अपने मुक्के की धमक पूरी दुनिया को सुनाते हैं। मेडल पर मेडल लाकर सात समंदर पार देश का मान बढ़ाते हैं। देश को बॉक्सिंग में पहला ओलंपिक मेडल भी भिवानी के लाल विजेंद्र सिंह बेनिवाल ने दिया था। यही कारण है कि इस बार पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में देश भर से केवल 6 बॉक्सर जा रहे हैं। जिनमें 4 हरियाणा के और उसमें 2 भिवानी से हैं। भिवानी से पेरिस जाने वाली दोनों बॉक्सर बेटियां हैं। जिसमें पहला नाम जैस्मिन लंबोरिया है जो 57kg और दूसरी प्रिती पंवार है जो 54kg में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। बता दें कि जैस्मिन लंबोरिया देश की पहली महिला बॉक्सर है जो सेना में भर्ती हुई थी।

सुविधाओं के अभाव के बावजूद जैस्मिन अपने बॉक्सर चाचा एवं कोच संदीप के साथ अब अभ्यास में जुटी है। हर रोज़ वो सुबह शाम 5-6 घंटे पसीना बहाती है। जैस्मिन का कहना है कि वो एशियन चैंपियनशिप में ब्रोंज और फिर 2022 में कॉमनवेल्थ में भी ब्रोंज मेडल जीती थी। इस बार वो ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाकर देश की झोली में डालने के लिए तैयारी कर रही है। हर रोज़ अपनी ग़लतियों से सीख लेकर सुधार कर रही है। जैस्मिन का कहना है कि वो देशी घी, दूध, दही और चुरमा अपनी डाइट में रखती हैं। उन्होंने BFI (भारतीय बॉक्सिंग संघ) व आर्मी द्वारा हर बार सहयोग करने पर आभार जताते हुए कहा कि वो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के लिए जी जान लगा देंगी।

पेरिस जाने वाली दो बेटियां भिवानी की

वहीं जैस्मिन के चाचा एवं कोच संदीप लंबोरिया ने कहा कि पेरिस जाने वाले देश के 6 में से 4 बॉक्सर हरियाणा के और उनमें दो बेटियां अकेले भिवानी की हैं। उन्होंने कहा कि देश को ओलंपिक में पहला मेडल भिवानी के बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने और फिर दो मेडल मैरीकॉम व लवलीना ने दिलाए। उन्होंने कहा कि ये तीनों मेडल ब्रोंज हैं। ऐसे में टीस है कि हम किसी देश से किसी चीज़ में पीछे नहीं तो मेडल में पीछे क्यों ? कोच संदीप ने बताया कि जैस्मिन देशी खानपान खाती है और कड़ी मेहनत करती है। जिसकी बदौलत इस बार ओलंपिक में गोल्ड मेडल की टीस ज़रूर पूरी होगी।

27 जुलाई से शुरू होंगे ओलंपिक

इस बार मिनी क्यूबा भिवानी की बेटी जैस्मिन और प्रीती पेरिस ओलंपिक जा रही है। दोनों देशी घी दूध व चुरमा खाती हैं। दोनों बेटियाँ खूब पसीना बहा रही हैं और पूरा देश दोनों बेटियों के गोल्ड मेडल की उम्मीद में है। अब इंतज़ार है तो बस 27 जुलाई आने और ओलंपिक गेम शुरू होने का।

Leave a comment