
HARYANA NEWS: हरियाणा के भिवानी के गांव लहलाना में चरखी दादरी के युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक युवक किन्नरों के पास ड्राइवर था और गाड़ी चलाता था। जो किन्नर के घर में मृत अवस्था में मिला। जिसके गले पर रस्सी के निशान थे। परिवार वालों ने आरोप लगाया कि युवक की हत्या की गई है। साथ ही सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई। इधर जुई कला थाना पुलिस ने दो नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ हत्या व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान गांव हडौदी निवासी करीब 24 वर्षीय सचिन के रूप में हुई है।
मृतक सचिन का पिता सुरेंद्र भवन निर्माण कार्य का ठेकेदार है। उसने बताया कि सचिन पिछले चार-पांच माह से गांव लहलाना में किन्नरों के पास गाड़ी चालक का काम करता था। वे लहलाना में ही मकान में रहते थे। मंगलवार रात को सचिन की अपनी मां से बातचीत हुई थी, जोकि ठीक था। बुधवार को मकान में ही मृत मिला। सूचना मिलने पर स्वजन मौके पर पहुंचे। सचिन के पिता सुरेंद्र ने दो किन्नर और अन्य पर हत्या के आरोप लगाए है।
जुई कलां पुलिस थाना के जांच अधिकारी उदयभान ने बताया कि इस संबंध में सचिन के पिता सुरेंद्र की शिकायत पर दो नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है, जिसमें दो किन्नर है। वारदार की हर एंगल से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि परिजनों की शिकायत प्राप्त हुई थी कि उनका बेटा लापता है जिस पर परिजनों ने किन्नर के घर पर जाकर देखा तो वहां पर कोई नहीं मिला और उनके बेटे की लाश बेड पर पड़ी हुई मिली जिस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया।
जल्द होगी अरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सबका पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा किया जाएगा। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई है।
Leave a comment