
चंडीगढ़: हरियाणा के बराडा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भाजपा प्रत्यासी नगर पालिका चेयरमैन पद के उम्मीदवार हरजिंदर सिंह के लिए वोट की अपील की। इस दौरान उन्होंने महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। सीएम सैनी ने ऐलान करते हे कहा कि 7 मार्च के बाद महिलाओं के 2100 रुपए देने की शुरूआत हो जाएगी।
हरियाणा में निकाय चुनाव के बीच मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ऐलान किया कि 7मार्च को होने वाले विधानसभा के बजट सत्र के बाद महिलाओं को हर महीने 2100रुपए देने की शुरुआत हो जाएगी। इसके लिए बजट में प्रावधान रखा जाएगा। इसकी प्लानिंग पहले ही तैयार की जा चुकी है। कांग्रेसियों ने चुनाव आयोग को इसकी शिकायत कर दी, कि सीएम ने आचार संहिता का उल्लंघन कर दिया। मैंने कहा कि ये तो हमने पहले वादा किया था।
सीएम सैनी ने किया धन्यवाद
इसके साथ ही यमुनानगर से भाजपा मेयर प्रत्याशी सुमन बहमनी के लिए प्रचार सीएम नायब सैनी ने प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, "मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं और मुझे उम्मीद है कि जो प्यार और समर्थन हम अभी देख रहे हैं वह 2 मार्च को वोटों में तबदील होगा। यमुनानगर में विकास को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम हमारी ट्रिपल इंजन की सरकार करेगी।
Leave a comment