
Haryana Assembly Winter Session: 13 नवंबर से हरियाणा विधानसभा में शीतकालीन सत्र शुरु हो रहा हैं। लेकिन अभी तक कांग्रेस ने अपने विधायक दल के नेता के नाम की घोषणा नहीं की है। इसलिए ऐसी संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस हाईकमान अभी इस सत्र के लिए गंभीर नहीं है।
बता दें, कांग्रेस विधायक दल का नेता ही हरियाणा विधानसभा में विपक्ष का नेता होगा। क्योंकि कांग्रेस के 37 विधायकों के अलावा सदन में विपक्ष का कोई विधायक नहीं है। हरियाणा विधानसभा में शीतकालीन सत्र 13 नवंबर से शुरु होकर 18 नवंबर तक चलेगा।
जबरदस्त गुटबाजी से जूझ रही कांग्रेस
हरियाणा सरकार की सिफारिश पर विधानसभा सचिवालय की ओर से सदन के बिजनेस (कार्य) की संभावित सूची भी जारी की जा चुकी है। बताया जा रहा है कि इस समय कांग्रेस जबरदस्त गुटबाजी से जूझ रही है। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में विधायक दल के नेता के नाम का चयन हाईकमान पर छोड़ने संबंधी प्रस्ताव भेजा जा चुका है।
बालमुकुंद शर्मा के बयान पर विवाद
बता दें, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार हुई थी। जिसके बाद से हुड्डा और सैलजा खेमे में इस पद को लेकर खींचतान बनी हुई है। इसी बीच, सैलजा समर्थक कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता बालमुकुंद शर्मा बीते दिन एक बयान दिया था। जिसमें उन्होंने चंद्रमोहन बिश्नोई अथवा अशोक अरोड़ा में से किसी एक के विपक्ष का नेता बनने की बात कही था। जिसके बाद से यह विवाद छिड़ गया कि बालमुकुंद शर्मा कांग्रेस के प्रवक्ता हैं भी या नहीं।
इससे पहले बालमुकुंद ने हरियाणा कांग्रेस के प्रवक्ता होने का दावा किया था। लेकिन रविवार को हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में उन्हें छह साल के लिए कांग्रेस से निकाल दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि वे कांग्रेस की ओर से किसी चर्चा में बैठे अथवा कोई बयान दिया तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होगी।
Leave a comment