
Haryana Assembly 2025: हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आख़िरी दिन हंगामा हो रहा है। चुनाव सुधारों और मतदाता सूची से जुड़े प्रस्ताव पर चर्चा से पहले ही सदन में भारी हंगामा देखने को मिला। वोट चोरी के आरोपों को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और बीजेपी विधायक महिपाल ढांडा के बीच तीखी बहस हुई। बीजेपी विधायक महिपाल ढांडा ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस झूठ बोल रही है, जनता को गुमराह किया जा रहा है।
इस पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विपक्ष के आरोपों का करारा जवाब देते हुए कहा कि अगर विपक्षी दलों को लगता है कि वोट चोरी हुई है, तो उनके पास कोई ठोस प्रमाण नहीं है। यह प्रस्ताव पूरी तरह झूठ और भ्रम फैलाने वाला है। मतदाता सूची से जुड़े चुनाव सुधारों पर चर्चा को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए।
कांग्रेस विधायकों ने किया जोरदार हंगामा
विपक्षी विधायकों ने सवाल उठाया कि किस नियम के तहत इस प्रस्ताव पर चर्चा करवाई जा रही है। इस पर स्पीकर ने साफ किया कि मतदाताओं में जो भ्रम की स्थिति बनी है, उसे दूर करना ज़रूरी है। नियमों के तहत ही यह प्रस्ताव सदन में लाया गया है और इस पर चर्चा आवश्यक है। हालांकि स्पीकर की अपील के बावजूद कांग्रेस विधायकों ने सदन में जोरदार हंगामा जारी रखा।
महिपाल ढांडा ने कांग्रेस पर कसा तंज
इस दौरान महिपाल ढांडा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि भगोड़े हो तुम लोग, चर्चा से भाग रहे हो। पूरे घटनाक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मजबूती से सरकार का पक्ष रखते नजर आए और विपक्ष के हर आरोप का तथ्यों के साथ जवाब दिया। कुल मिलाकर, हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन भारी हंगामे और तीखी राजनीतिक बयानबाज़ी के नाम रहा।
Leave a comment