Haryana Assembly Elections 2024: ‘बहुत ही दुखदाई मुद्दा है हमने हमेशा ही उसका विरोध किया है’ डंकी के मुद्दे पर बोले मनोहर लाल

Haryana Assembly Elections 2024: ‘बहुत ही दुखदाई मुद्दा है हमने हमेशा ही उसका विरोध किया है’ डंकी के मुद्दे पर बोले मनोहर लाल

Haryana Assembly Elections 2024:हरियाणा के करनालमें केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के आखिरी 6दिन बचे हैं मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार तीसरी बार बनेगी। साथ ही भारतीय जनता पार्टी का तीसरी बार सरकार बनाने का रिकॉर्ड भी बीजेपी के नाम होगा। इसके साथ ही उन्होंनेराहुल और कांग्रेस पर निशाना साधा।

राहुल गांधी ने कल हरियाणा आए थे डंकी का मुद्दा उठाया था मनोहर लाल ने कहा यह आज का मुद्दा नहीं है यह बहुत पहले से चल रहा है, उनके समय से चल रहा है। बहुत ही दुखदाई मुद्दा है हमने हमेशा ही उसका विरोध किया है। लीगल रूट से हमारे नौजवान विदेश में जाएं। हमने इसके माध्यम से ढाई सौ युवकों को वह विदेश में भेजा है। आगे भी हम विश्वकर्म यूनिवर्सिटी में उनकी ट्रेनिंग कराएंगे और अप्रूव्ड एजेंसी के माध्यम से जहां-जहां जरूरत है। वहां युवाओं को भेजेंगे। हमारा फॉरेन डिपार्टमेंट इसमें लगा है। कुछ युवा पंजाब से भी गए हैं।

हमारी सरकार बन रही है- मनोहर लाल

वहीं कांग्रेस के लोग कह रहे हैं कि कांग्रेस की आंधी आ रही है जिस पर मनोहर लाल ने कहा हमारी सरकार बन रही है। 2लाख नौकरी देने के मुद्दे पर भी उन्होंने कहा कि हर 5साल में सवा लाख के करीब नौकरियां खाली होती है। लोग रिटायर होते हैं कुछ आगे होंगे। इसको लेकर 2लाख नौकरियां दी जाती है देखते हैं आगे क्या होता है।

Leave a comment