Haryana Assembly Election 2024: चाचा अभय चौटाला पर भतीजे दुष्यंत चौटाला का जुबानी हमला, कहा- आज मैदान छोड़ कर भाग गए

Haryana Assembly Election 2024: चाचा अभय चौटाला पर भतीजे दुष्यंत चौटाला का जुबानी हमला, कहा- आज मैदान छोड़ कर भाग गए

Haryana Assembly Election 2024:हरियाणा के उचाना जिले से इनेलो द्वारा सीएम उम्मीदवार दिए जाने के बार-बार बयान के बाद उचाना हलके से आजाद उम्मीदवार को इनेलो उम्मीदवार बनाए जाने पर पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज इनेलो की जो हालत है ये पूरी तौर पर दिखती है कि भाजपा की अंडर स्टैडिंग के साथ इनेलो हरियाणा में चुनाव लड़ रही है। बीजेपी ने कमजोर उम्मीदवार सिरसा जिले में दिए। उसके बदले में पूरे प्रदेश में कैसे बीजेपी की मदद हो उम्मीदवारों का चयन इनेलो ने किया।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि चौ. ओमप्रकाश चौटाला की विचारधारा नहीं है। ये लोग तो उस विचारधारा को कमजोर कर रहे है। पहले कहते थे मुख्यमंत्री उम्मीदवार उचाना हलके से आएगा। आज मैदान छोड़ कर भाग गए। मुझे लगता है कि चौ. देवीलाल के जन्म दिवस पर सम्मान दिवस रैली को 25सितंबर को उचाना में करनी थी ये वो भी उचाना से दूसरी जगह लेकर जाएंगे। आज लोकदल जिस विचार धारा पर चल रही है वो विचारधारा मात्र भाजपा को किसी प्रकार से ताकत दें ये उनरी विचारधारा हो गई है।

कांग्रेस पर दुष्यंत चौटाला ने साधा निशाना

कांग्रेस की टिकटों में हुड्डा खेमे का दबदबा नजर आने के सवाल पर पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस के टिकट वितरण के बाद जिस तरीके से कई पूर्व मंत्री, विधायकों ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर नामांकन किए। चाहे वो शारदा राठौर हो, चाहे ओर लोग हो वो साफ दिखता है कि कांग्रेस के अंदर भाजपा से अधिक बगावत हुई है। अब मानता हूं कि 22दिनों का रण रह गया है ये रण तय करेगा कि जीत किसी होगी।

उम्र के साथ सठिया गए हैं बीरेंद्र सिंह

बीरेंद्र सिंह द्वारा जेजेपी की दो सीट तक नहीं आने के बयान पर पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीरेंद्र सिंह तो कहता था कि दुष्यंत भाजेगा दुष्यंत भाजपा। बीरेंद्र सिंह जो कहता है वो बात मत पूछा करो। बीरेंद्र सिंह उम्र के साथ सठिया गए है। आज के दिन वो अपने बेटे का चुनाव संभाले, अब तक कांग्रेस ने उनको स्टार प्रचाकरों में भी शामिल नहीं किया है।

Leave a comment