
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में चुनावी मौसम के चलते लगातार पार्टियो के शीर्ष नेता जनसभा कर अपनी पार्टी के लिए वोट मांगने में जुटे हुए हैं इसी कड़ी में आज फरीदाबाद की पृथला विधानसभा से आजाद समाज पार्टी और जननायक जनता पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार गिर्राज जटोला के समर्थन में मोहन की अनाज मंडी में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में उनके समर्थक आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर को सुनने के लिए लोग पहुंचे।
चंद्रशेखर ने कहा कि उनकी पार्टी का उम्मीदवार पृथला विधानसभा से मैदान में है और वह पृथला विधानसभा की जनता से अपील करते हैं कि जैसे दूसरी पार्टियों ने उनके समाज को साथ ठगने का काम किया है उनका उम्मीदवार उनके हर सुख और दुख में साथ खड़ा दिखाई देगा। वहीं चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में दलित समाज की कुमारी शैलजा के साथ जिस तरीके से लगातार दुर्व्यवहार हो रहा है। इसका बदला भी दलित समाज विधानसभा चुनाव में अपनी वोट के साथ देगा।
गिर्राज जटोला ने किया बड़ा दावा- गिर्राज जटोला
वहीं फरीदाबाद की पृथला विधानसभा से आजाद समाज पार्टी और जननायक जनता पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार गिर्राज जटोला ने कहा कि उनके छोटे से आह्वान पर जिस तरीके से आज भारी जन सैलाब मोहना की अनाज मंडी में पहुंचा है उससे साफ जाहिर है कि पृथला विधानसभा के लोग अब बदलाव की तैयारी में है और पृथला विधानसभा की जनता ने तीनों पूर्व विधायकों को मौका दे दिया है और अबकी बार वह जनता आजाद समाज पार्टी को ही जीता कर विधानसभा भेजने का काम करेंगी।
Leave a comment